Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Governor Anandiben Patel said in Auraiya old age is truth of life children should be the support of parents

बुढ़ापा जीवन का सत्य, माता-पिता का सहारा बनें बच्चे: राज्यपाल आनंदीबेन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बुढ़ापा जीवन का सत्य है। जीवन के इस पड़ाव में अपने ही सहारा बनते हैं। लेकिन वृद्धाश्रम देखकर लगता है कि कुछ नासमझ बच्चे बड़े होने के बाद राह भटक जाते हैं। उनके कारण बूढ़े...

Dinesh Rathour औरैया। संवाददाता, Thu, 29 July 2021 06:37 PM
share Share
Follow Us on

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बुढ़ापा जीवन का सत्य है। जीवन के इस पड़ाव में अपने ही सहारा बनते हैं। लेकिन वृद्धाश्रम देखकर लगता है कि कुछ नासमझ बच्चे बड़े होने के बाद राह भटक जाते हैं। उनके कारण बूढ़े माता-पिता को पीड़ा झेलनी पड़ती है। बच्चों को उनकी पीड़ा समझनी चाहिए और बुढ़ापे की लाठी बननी चाहिए। राज्यपाल गुरुवार को औरैया स्थित आनेपुर माधव हैप्पी ओल्ड एज होम में वृद्धजनों का हाल जानने पहुंची थीं। वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि आज का दौर पूरी तरह से बदल चुका है। युवाओं में मानवीय गुणों का समावेश होना चाहिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि वह वृद्धजनों का ध्यान रखें, यह न महसूस होने दें कि उनका परिवार नहीं है। इस मौके पर वृद्धजनों की सुविधाओं के लिए राज्यपाल ने वृद्धाश्रम को वाशिंग मशीन, फ्रिज व सिलाई मशीन भेंट कीं।

टीबी संक्रमित बच्चे गोद लें अधिकारी

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के कार्यक्रम में पहुंचीं राज्यपाल ने टीबी मरीजों से मुलाकात की और अफसरों से कहा 2024 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। उन्होंने अफसरों से एक-एक टीबी संक्रमित बच्चा गोद लेने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि जनपद में अभियान चलाकर टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लिया जाए। अधिकारी, डॉक्टर, एनजीओ एवं गेल व एनटीपीसी जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां भी बच्चों को गोद लें और उनके पालन पोषण की व्यवस्था करें। इस दौरान सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने उनको बताया कि एक अप्रैल 2021 से 27 जुलाई 2021 तक कुल 61 टीबी रोगियों को गोद लिया गया है। जायंट्स ग्रुप ऑफ औरैया ने 20, संवेदना ग्रुप ने दस, आईएमए ने पांच और अधिकारियों ने 26 बच्चों को गोद लिया है। कार्यक्रम के उपरांत 5 बच्चों को पोषण किट भी वितरित की। 

महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

राज्यपाल ने गेल में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से नारी सशक्तीकरण पर भी बात की। उन्होंने कहा कि महिला समूहों को देखकर लग रहा है कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। उन्होंने समूहों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का आह्वान किया। महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और उनके काम की सराहना की। कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। डीएम सुनील कुमार वर्मा व एसपी अपर्णा गौतम पूरे समारोह में मौजूद रहे।

कैसे किसानों की आय होगी दोगुनी

गेल में राज्यपाल ने कृषक संगठनों और कृषि प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलकर जानने की कोशिश की कि किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी। उन्होंने औरैया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, कृषक संजीवनी बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, पीडीआरजी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड आदि के काम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो किसान जैविक खेती के उत्पाद तैयार करते हैं उन्हें मंडी में उचित स्थान दिया जाए। ताकि और अधिक से अधिक किसान जैविक खेती की ओर आकर्षित हों। राज्यपाल ने कहा कि सरकार की जो योजनाएं संचालित हैं उनका बैंकों के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया जाए। जिलाधिकारी बैंक अधिकारियों के साथ बैठककर सुनिश्चित करें कि किसानों के जो आवेदन प्राप्त हों उन्हें जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ दिया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें