स्कूलों को लेकर यूपी सरकार का बड़ा आदेश, 12 फरवरी से नए समय पर लगेंगी कक्षाएं, जानें छुट्टी का समय
बीते दिनों दिनों पड़ी सर्दी के बाद अब राहत मिल गई है। दिन में अच्छी धूप निकलने के साथ ही यूपी के स्कूलों के संचालन में भी परिवर्तन किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी परिषदीय...
बीते दिनों दिनों पड़ी सर्दी के बाद अब राहत मिल गई है। दिन में अच्छी धूप निकलने के साथ ही यूपी के स्कूलों के संचालन में भी परिवर्तन किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन का समय घटा दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 12 फरवरी से प्रदेश के सभी सकूल अब सुबह नौ बजे से संचालित किए जाएंगे। सर्दी के चलते पहले ये स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित हो रहे थे। सचिव प्रताप सिंह बघेल के आदेश के अनुसार 12 फरवरी से परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूल पहले की तरह नौ बजे से खुलेंगे और तीन बजे छुट्टी होगी। बतादें कि भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते 23 जनवरी को कक्षा आठ तक की कक्षाओं में समय का परिवर्तन किया गया था। इसके बाद से ये कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित की जा रही थीं। बीते दो-तीन दिनों से मौसम पहले से काफी बेहतर हो गया है। मौसम को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने दोबारा से पुराने समय पर कक्षाओं को संचालित करने का फैसला लिया है।
आगरा में पहले ही डीएम जारी कर चुके हैं आदेश
पिछले कुछ दिनों से मौसम में हुए बदलाव के चलते आगरा डीएम स्कूलों को पुराने समय पर संचालित करने का आदेश दे चुके हैं। डीएम के आदेश पर नर्सरी से 12वीं तक की सभी कक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया गया था। डीआईओएस ने बताया था कि डीएम के आदेश के मुताबिक 12 फरवरी से आगरा के सभी स्कूलों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से तीन बजे तक संचालित होंगी। डीआईओ ने बताया था कि डीएम भानुचंद गोस्वामी के निर्देश के बाद आगरा के सभी राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त और सभी बोर्डों के विद्यालयों के खुलने का समय बदला गया है।