Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Floods after Heavy Rains Shahjahanpur Medical College Water Logging on Roads Divider demolished

UP Floods: शाहजहांपुर में बाढ़ से भयावह हुए हालात, मेडिकल कॉलेज में पानी भरने पर निकाले मरीज

शाहजहांपुर में बाढ़ की स्थिति को लेकर जारी रिपोर्ट में कहा कि बांधों से छोड़े जा रहे पानी से खन्नौत नदी व गर्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे कई इलाकों समेत मेडिकल कॉलेज में भी पानी भर गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, शाहजहांपुरThu, 11 July 2024 11:18 AM
share Share

शाहजहांपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी कई इलाकों में पहुंच गया है। यहां बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए अब सेना के जवान और एनडीआरएफ की टीमों को उतार दिया गया है। शहर से सटे मोहल्ले में बाढ़ का पानी आने से लोगों में दहशत है। गर्रा नदी अजीजगंज पुल खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। प्रशासन ने गर्रा नदी के अजीजगंज पुल का वाटर लेबल अभी और बढ़ने की संभावना जताई है। शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में भी बाढ़ का पानी भर गया है। मरिजों को वार्ड से शिफ्ट किया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज में भरा पानी
शाहजहांपुर मेडिकल कालेज के वार्ड में बाढ़ का पानी भरने से मरीजों और अस्पताल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी अस्पताल कर्मियों और तीमरदारों ने मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। मेडिकल कॉलेज के जिन जोन में पानी नहीं भरा है मरीजों को उस तरफ शिफ्ट किया जा रहा है।

तोड़ा डिवाइडर
शाहजहांपुर में कई सड़कों पर एक तरफ पानी ज्यादा भर गया है और दूसरी तरफ पानी नहीं है। ऐसे में सड़क के बीच में बने डिवाइडर को तोड़कर पानी को दूसरी ओर से निकाला जा रहा है। पानी की निकासी दूसरी ओर करवाने के लिए डिवाइडर जेसीबी की मदद से तोड़े गए हैं।

नदी का जलस्तर बढ़ा
शाहजहांपुर शहर गर्रा नदी के किनारे बसा है। नदियों में लगातार पानी छोड़े जाने और बारिश के पानी से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अभी तक जिन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी आने से लोग फंसे थे। प्रशासन के निर्देश पर उनको पुलिस के जवान रेस्क्यू कर रहे थे।

कालोनी और मोहल्ले में भरा पानी
बुधवार से ही बाढ़ का पानी अचानक बढ़ने से शहर की कई कालोनी और मोहल्ले में पानी भर गया। ऐसे में हालात बिगड़ते देखकर सेना के जवान भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उतार दिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम भी पूरी शिद्दत के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का कार्य कर रही हैं। शाहजहांपुर में रोजा क्षेत्र में रोड पर बाढ़ का पानी आ गया है। लोधीपुर मोहल्ला पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। यहां फंसे लोगों को पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें