Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Flood after Heavy Rain Ganga Water Rise enters residential Areas in Varanasi

UP Flood: शहर के रिहायशी इलाकों में बहने लगी गंगा, तैरकर घरों से बाहर आ रहे लोग

गंगा और वरुणा उफान पर हैं। नदियां शनिवार को रिहायशी इलाकों में बहने लगीं। शुक्रवार की तुलना में गंगा के बढ़ाव में थोड़ी कमी हुई, लेकिन रात 12 बजे तक एक सेमी प्रतिघंटा से जलस्तर बढ़ रहा था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 28 Aug 2022 06:09 AM
share Share

वाराणसी। गंगा और वरुणा उफान पर हैं। नदियां शनिवार को रिहायशी इलाकों में बहने लगीं। शुक्रवार की तुलना में गंगा के बढ़ाव में थोड़ी कमी हुई, लेकिन रात 12 बजे तक एक सेमी प्रतिघंटा से जलस्तर बढ़ रहा था और नदी खतरे के निशान 34 सेमी ऊपर थी। रामनगर किले के पश्चिमी द्वार से पानी अंदर प्रवेश करने से व्यास काशी का मंदिर पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। पश्चिमी छोर तक जाने वाले दरवाजे पर दुर्ग प्रशासन ने ताला जड़ दिया है। सामनेघाट की दर्जनभर कॉलोनियां पानी से घिरने से पलायन तेज हो गया है। वरुणा तटवर्ती इलाकों में फंसे परिवारों को जिला प्रशासन ने नावों से निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया है।

प्रशासन के मुताबिक जिले में लगभग 12 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इसमें 601 परिवारों के चार हजार लोगों ने शिविर में शरण ली है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का सम्पर्क कट गया है। बाढ़ का पानी भरने से बेटावर प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिया गया है। उधर, बलिया में हाईवे पर यातायात बंद कर दिया गया है। साथ ही चार गांवों की बिजली भी काट दी गई है। इसके अलावा गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली और भदोही में एक सेमी की रफ्तार से गंगा में बढ़ाव जारी है। गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से लोग सुरक्षित स्थान की ओर जाने लगे हैं।

40 स्कूल कालेज बंद
बाढ़ राहत शिविर केंद्र बनने वाले प्राथमिक स्कूल से लेकर इंटर कॉलेज तक शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया है। जिले में ऐसी शिक्षण संस्थाओं की संख्या 40 है। इनमें प्राथमिक विद्यालय बच्छाव, टिकरी व सुंदरपुर, सनातन धर्म इंटर कॉलेज नई सड़क, प्राथमिक विद्यालय नगवां, गोपी राधा इंटर कॉलेज, गोयनका महाविद्यालय भदैनी, सिटी गर्ल्स स्कूल बड़ी बाज़ार, प्राथमिक विद्यालय मलदहिया(रमना), जेपी मेहता इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय कोनियां, कटिंग मेमोरियल हाईस्कूल नदेसर, तुलसी निकेतन हुकुलगंज, जूनियर हाईस्कूल सूजाबाद-डोमरी, कम्पोजिट विद्यालय रामनगर, प्राथमिक विद्यालय-जूनियर हाईस्कूल गोबरहां, खण्डेश्वरी इंटर कॉलेज चांदपुर, प्राथमिक विद्यालय कोटवां, प्राथमिक विद्यालय/ जूनियर हाईस्कूल बर्थरा कलां, प्राथमिक विद्यालय सरैया, प्राथमिक विद्यालय सलारपुर, नवयुग विद्या मंदिर ढेलवरिया, प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया, रामजानकी मंदिर (बड़े मंदिर), प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर या जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय धौरहरा, अजगरा व बेला, जूनियर हाईस्कूल नियारडीह, जूनियर हाईस्कूल दानगंज पहाडपुर, चंद्रावती, कैथी, जूनियर हाईस्कूल छितौनी, प्राथमिक विद्यालय रजवाड़ी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें