यूपी : कानपुर में पांच कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत, मचा हड़कंप
कानपुर में हैलट के कोविड-19 अस्पताल की आईसीयू में रविवार देर रात शिफ्ट किए गए 10 में से पांच कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। तीन रोगी रविवार को फ्लू ओपीडी से कोविड-19 अस्पताल भेजे गए थे।...
कानपुर में हैलट के कोविड-19 अस्पताल की आईसीयू में रविवार देर रात शिफ्ट किए गए 10 में से पांच कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। तीन रोगी रविवार को फ्लू ओपीडी से कोविड-19 अस्पताल भेजे गए थे। मंधना की एक महिला शनिवार को आई थी और रविवार को आईसीयू में शिफ्ट की गई थी। दो मरीज रविवार को गंभीर हालत में सीधे आईसीयू में पहुंचे थे।
हैलट अस्पताल के एसआईसी प्रो. आरके मौर्य के मुताबिक मंधना की महिला का शनिवार व अन्य बाकी के सैंपल रविवार को लिए गए थे। अभी किसी की रिपोर्ट नहीं आई है। सभी को सांस फूलने और बुखार की शिकायत थी। मृतकों में यशोदानगर की वृद्धा (75), कलक्टरगंज की महिला (49), मंधना की युवती (20), चमनगंज का वृद्ध (60) और गुंजन विहार का 33 वर्षीय युवक शामिल है। चमनगंज के वृद्ध रविवार देर रात आईसीयू में लाये गये थे जहां कुछ ही देर बाद मौत हो गई थी।
महिला पत्रकार कोविड-19 से संक्रमित
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला पत्रकार कोरोनावायर महामारी से संक्रमित हुई है। उन्नाव-कानपुर सीमा के पास गंगा घाट इलाके के मदनी नगर की रहने वाली पत्रकार को रविवार रात कानपुर के एक कोविड समर्पित अस्पताल में भतीर् कराया गया।महिला के परिवार के तीन सदस्यों को भी कानपुर में क्वारंटाइन कर दिया गया है और कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं।
अब तक 185 लोग संक्रमित
कानपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को 20 और लोग पॉजिटिव पाए गए। सभी हॉटस्पॉट कर्नलगंज और मुन्नापुरवा के रहने वाले हैं। इसी के साथ शहर में अब संक्रमितों की संख्या 185 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कई हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सैंपल लिए।