Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Firozabad Man leaves wife on highway saying cannot sit in my car for not getting him extra dowry and car

तू मेरी कार में बैठने लायक नहीं; पत्नी को हाइवे पर छोड़कर भागा पति, कारण जान लीजिए

यूपी में एक युवक ने बीच हाईवे पर अपनी पत्नी को कार से उतार दिया। कहा कि वो कार में बैठने लायक नहीं है। पति पत्नी से दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, फिरोजाबादSun, 4 Aug 2024 05:05 AM
share Share

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक ने बीच हाईवे पर अपनी पत्नी को कार से उतार दिया। दहेज में बाइक व एक लाख रुपये नहीं मिलने पर उसको ससुराल नहीं आने की धमकी देकर भाग गया। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसको अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। शनिवार को पति, ससुर, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना अरांव में नमृता निवासी पैगू ने मुकदमा दर्ज कराया है। कहा है कि उसकी शादी फरवरी 2020 में विकास सोलंकी पुत्र मुकेश सोलंकी निवासी कुलेसरा गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा के साथ हुई थी। शादी में 12 लाख रुपये का खर्चा करने के बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे। विवाहिता के पति विकास, ससुर मुकेश, सास सीमा देवी, ननद शीतल भाटी उसको आए दिन परेशान करते थे।

ये भी पढ़ें: सूदखोरों ने घर में घुसकर दी धमकी, डर के मारे महिला की मौत, पति ने लगाए ये आरोप

उसके साथ गाली गलौज की जाती थी और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था। विवाहिता का आरोप है कि एक जून को वह पति विकास के साथ बच्चे का इलाज कराने के लिए कार से डाक्टर के पास जा रही थी। विवाहिता का आरोप है कि खाजा के पास बीच हाईवे पर पति ने बच्चे को अपनी गोद में बिठा लिया और उसको कार से उतार दिया। कहा कि तेरे बाप ने न तो गाड़ी दीं और न रुपये। तू मेरी कार में बैठने लायक नहीं है। पत्नी का कहना है कि पति लंबे समय से दहेज की मांग कर रहा है। अब बच्चे को लेकर उसने उसे हाईवे पर छोड़ दिया। 

नहीं आए ससुराल वाले
ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की तो समझौता केंद्र फिरोजाबाद में बुलाया जाता रहा, लेकिन ससुराल वाले नहीं आए। मामले में अब पति समेत सभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख