यूपी में बडे़ पैमाने पर तबादले, माध्यमिक शिक्षा के 25 तो बेसिक शिक्षा विभाग के 20 अफसर ट्रांसफर
यूपी के शिक्षा विभाग में बडे़ पैमाने पर तबादले किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 25 अधिकारियों के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के 20 अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। नीचे देखें किसका कहां हुआ तबादला।
यूपी में बडे़ पैमाने पर तबादले किए गए हैं। सोमवार को यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग के 25 अधिकारियों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के 20 अफसर ट्रांसफर किए गए हैं। जारी सूची के अनुसार वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मेरठ से गीता चौधरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत बनाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली से कोमल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर, मंडलीय मनोवैज्ञानिक आगरा से संदीप कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर बनाया।
इनके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं से स्वाति भारती को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ से सूर्य प्रताप सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज, वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ से वीरेंद्र कुमार सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं, वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से दिव्या गुप्ता को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर, वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कौशांबी से भारतीय त्रिपाठी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र से प्रकाश सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद से अजीत कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र ट्रांसफर किया।
ये भी पढ़ें: तीन नए आपराधिक कानून लागू होते ही इस थाने में दर्ज हुई यूपी की पहली FIR, जानें पूरा मामला
साथ ही महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक, दल सिंगार यादव जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली, अंशुमान प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही, प्रदीप कुमार शर्मा डीआईओएस महाराजगंज, धर्मेंद्र शर्मा उन्हें डीआईओएस गाजियाबाद, राजेश कुमार श्रीवास्तव डीआईओएस मुजफ्फरनगर, सर्वेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद, अचल कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक पीलीभीत, ओमकार राणा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़, रविंद्र सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा, राकेश कुमार डीआईओएस फतेहपुर, संजीव कुमार सिंह डीआईओएस रायबरेली, राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़, रमेश कुमार सिंह डीआईओएस मऊ, देवेंद्र गुप्ता डीआईओएस बलिया बनाए गए हैं।