Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Divya Ayodhya App to book guide for visiting all mythological places and other tourists places

अयोध्या के पौराणिक स्थल घूमने को कर सकेंगे गाइड बुक, इस ऐप पर मिलेगी सुविधा

यूपी के अयोध्या में राम लला के दर्शन के अलावा अन्य पौराणिक स्थल घूमने के लिए गाइड की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए ऐप शुरू की गई है। दिव्य अयोध्या ऐप के जरिए गाइड बुकिंग कर सकते हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अयोध्याFri, 2 Feb 2024 08:16 AM
share Share
Follow Us on

दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से श्रद्धालु यात्रा से पहले पौराणिक महत्व के स्थलों पर घूमने के लिए गाइड की बुकिंग करा सकते है। विकास प्राधिकरण व अवध विश्वविद्यालय के माध्यम से ऐप की प्रक्रिया का उद्घाटन मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐप में बुक किये गए गाइड के सम्बंध में यात्रा के उपरांत फीडबैक का भी प्रावधान हो जिससे श्रद्धालु यात्रा के उपरांत गाइड के सम्बंध में अपना फीडबैक दे सके। 

सभी गाइड अयोध्या की गरिमा के अनुरूप यहां आने वाले पर्यटको से व्यवहार करे। सभी गाइडों की वेशभूषा सभ्य रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय। गाइडो को अलग से आईकार्ड जारी हो। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न प्रमुख स्थानो होटलो पर गाइड बुक करने की जानकारी प्रदर्शित रहे। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी चयनित गाइडो के चरित्र का सत्यापन पुलिस से कराया जाय। 

सभी प्रमुख पार्किंगों पर भी गाइडो की व्यवस्था रहे। जिससें आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों पर गाइड की सुविधा उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि गाइडों को अयोध्या के विषय मे मूलभूत जानकारियां जरूर रहे तथा इन्हें पर्यटन विभाग की बुकलेट भी उपलब्ध करा दी जाय जिससे इन्हें सभी जानकारियां प्राप्त हो सके।

ई- बसों का आवागमन बहाल, मिली राहत
रामनगरी में राहगीरों के आवागमन में ढिलाई दी जाने लगी है। अयोध्या धाम के इंट्री प्वाइंट साकेत पेट्रोल पंप से ई- बसों के प्रवेश की अनुमति मिल गई है। बसों के आवागमन से श्रद्वालुओं को काफी राहत महसमस होने लगी है। अब ई- बसें लता मंगेशकर चौक तक जा रही है, हालांकि बाइक व अन्य वाहनों के आवागमन पर अभी भी प्रतिबंध है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में अचानक भारी भीड़ बढ़ने से अयोध्या धाम के सभी इंट्री प्वाइंट से वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें