यूपी निकाय चुनाव पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, कहा- OBC को आरक्षण के साथ संपन्न होंगे
केशव प्रसाद मौर्या ने बयान देते हुए कहा है कि नगर निकाय चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के साथ संपन्न होंगे। कैबिनेट बैठक से पहले उन्होंने नगर निकाय चुनाव पर भाजपा, यूपी सरकार का पक्ष रखते हुए बताया।
लखनऊ में आज यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को रखने की तैयारी है। कैबिनेट से मंजूरी के बाद यूपी में नए सिरे से मेयर व अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण करते हुए निकाय चुनाव कराने की अनुमति मांगी जाएगी। इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने बयान देते हुए कहा है कि नगर निकाय चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के साथ संपन्न होंगे। कैबिनेट बैठक से पहले उन्होंने नगर निकाय चुनाव पर भाजपा और यूपी सरकार का पक्ष रखते हुए बात की।
उन्होंने कहा कि पिछड़ों के आरक्षण के बगैर चुनाव नहीं होगा। भारतीय जनता पार्टी और हमारी सरकार पहले दिन से कह रही है अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव नहीं कराएंगे। हमारी भावनाओं का, सरकार की भावनाओं का सम्मान करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए हमें समय दिया। इसके आधार पर डेडिकेटेड कमिशन का गठन किया जिसकी रिपोर्ट सीएम को सौंपी गई है। सरकार की भावना पहले से है, आज भी है और आगे भी रहेगी। मैं विश्वास दिलाता हूं कि नगर निकाय चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के साथ संपन्न होंगे।
ये भी पढ़ें: अजय मिश्र टेनी ने विपक्ष को बताया हताश और निराश, कहा- जांच एजेंसियों पर सवाल बेबुनियाद
निकाय चुनाव मतदाता सूची का पुनरीक्षण आज से
राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसका प्रकाशन शुक्रवार को किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की। मतदाता सूची को 11 से 17 मार्च तक देखकर आपत्तियां देकर नाम जुड़वाए जा सकेंगे। इसी अवधि में आयोग की वेबसाइट sec.up.nic.in पर आवेदन कर नाम जुड़वाया जा सकेगा। इसका निस्तारण 18 से 22 मार्च तक किया जाएगा। पूरक मतदाता सूची 23 से 31 मार्च तक तैयार की जाएगी। अंतिम रूप से प्रकाशन एक अप्रैल को किया जाएगा।