कोरोना की बदली चाल, 95 फीसदी संक्रमितों में डेंगू के लक्षण, अलग लक्षणों से डाक्टरों को चौंकाया
कोरोना संक्रमण ने फिर अपनी चाल बदल ली है। इस साल पॉजिटिव मिल रहे 95 फीसदी लोगों में डेंगू बुखार जैसे लक्षण मिल रहे। शुरूआत में डेंगू बुखार का संदेह रहा, लेकिन जांच रिपोर्ट में कोविड की पुष्टि हुई।
कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर अपनी चाल बदल ली है। इस साल पॉजिटिव मिल रहे 95 फीसदी लोगों में डेंगू बुखार जैसे लक्षण मिल रहे हैं। शुरूआत में डेंगू बुखार का संदेह हो रहा है लेकिन जांच रिपोर्ट में कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हो रही है। संक्रमण के चौथे-पांचवे दिन गंध और स्वाद नहीं मिलने की परेशानी हो रही है। बीते चार सालों में हर बार कोरोना संक्रमण का नया तेवर देखने को मिला। साल 2020 में बुखार, गंध-स्वाद का नहीं मिलना प्रमुख लक्षण था और मरीजों को भर्ती होने की जरूरत कम ही पड़ रही थी। वहीं 2021 में कोरोना ने फेफड़ो पर गंभीर हमला किया था। सांस लेने में तकलीफ, सीने मेें दर्द, फेफड़े में संक्रमण मुख्य लक्षण थे।
संक्रमण का असर भी गहरा था और मरीजों का आक्सीजन लेवल तेजी से गिरता था। बीते साल 2022 में कोरोना संक्रमण का असर अपेक्षाकृत हल्का था। अधिकांश मरीजों में सूखी खांसी, गले में खरांस, नाक बहने जैसे लक्षण दिखे थे। इस साल एक बार फिर कोरोना संक्रमण के लक्षणों में बदलाव ने चिकित्सकों को चौंका दिया है। इस बार कोविड पॉजिटिव मिले मरीजों में कई लक्षण मिल रहे हैं जो डेंगू बुखार जैसे हैं। संक्रमण की शुरूआत में हाथ-पैर के जोड़ों में दर्द, शरीर में अकड़न के साथ बुखार हो रहा है। कोविड सर्विलांस टीम ने इस साल कोविड पॉजिटिव मिले 117 मरीजों की हेल्थ समरी बनाई है। उसमें 95 फीसदी मरीजों में डेंगू बुखार जैसे लक्षण मिले हैं। इसके अलावा संक्रमण के चौथे-पांचवे दिन स्वाद और गंध गायब हो जा रहा है।
ये भी पढ़ें: वाराणसी में जिस टंकी से हो रही थी पानी की सप्लाई, उसमें मिली सड़ी गली लाश, बदबू आने पर खुलासा
कोविड सर्विलांस टीम प्रभारी, डॉ. अनुराग गौतम ने कहा कि इस साल संक्रमित मिले लोगों में काफी हद तक डेंगू बुखार जैसे लक्षण मिले हैं। इसके अलावा बुखार और स्वाद-गंध नहीं मिलने की बात भी सामने आई है। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण का शरीर पर अधिक असर नहीं हो रहा है और मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं।