Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP civic elections date Announcement Where and when will the body elections be held Know date from enrollment to withdrawal

UP Nikay Chunav: कहां कब होंगे निकाय चुनाव? जानें नामांकन से लेकर नाम वापसी तक की तारीख

17 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों यानि कुल 760 नगर निकायों के दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे चरण में क्रमश: नौ-नौ मंडल में चुनाव होंगे।

Dinesh Rathour लाइव हिंदुस्तान, लखनऊSun, 9 April 2023 07:43 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि 17 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों यानि कुल 760 नगर निकायों के दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे चरण में क्रमश: नौ-नौ मंडल में चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि 17 नगर निगमों और उनके वार्डों में ईवीएम से वोटिंग कराई जाएगी। 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत और उनके वार्डों की वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बताया कि पहले चरण का नामांकन 11 अप्रैल से शुरू होगा और इसकी नाम वापसी 20 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण में 17 अप्रैल से नामांकन शुरू होंगे, नाम वापसी 27 अप्रैल को होगी। उन्होंने बताया कि 2017 के सापेक्ष इस बार वोटरों के साथ वार्डों की संख्या भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि इस बार करीब 96 लाख 33 हजार 832 वोटर बढ़े हैं। 

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होगा इलेक्शन; 13 मई को आएगा रिजल्ट

मतदान केंद्रों पर लगेंगे दो लाख कर्मी

निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रो पर शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने को लेकर दो लाख मतदान कर्मी लगाए जाएंगे। इसके अलावा भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ती है तो सेंट्रल पुलिस फोर्स भी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी डीएम को संवेदनशील इलाकों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। 

पहले चरण में 37 जिलों में होगा चुनाव

चुनाव आयोग के आयुक्त ने बताया कि कुल 14684 पदों पर इलेक्शन होंगे। इनमें 17 महापौर में 1400 पार्षद, 199 नगर पालिका में 5327 वार्ड सदस्य और 544 नगर पंचायत में 7178 वार्डों में चुनाव कराए जाएंगे। मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण में 37 जिले शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर शामिल हैं। इसी दिन 10 नगर निगमों का भी चुनाव होगा।

दूसरे चरण की बात करें तो 38 जिले शामिल हैं। इनमें मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मिर्जापुर हैं। इस दिन सात नगर निगमों में भी वोटिंग कराई जाएगी।

यूपी में लागू हुई आदर्श आचार संहिता

चुनाव आयोग की तारीखों का ऐलान होते ही यूपी में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के मंत्री व आयोगों के चेयरमैन आदि अब नए सरकारी योजनाओं व कार्यक्रम घोषित नहीं कर सकेंगे। सरकारी वाहन,गेस्ट हाऊस व अन्य सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल सरकार या पार्टी के पक्ष में नहीं कर सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें