UP Budget 2024: कृषि क्षेत्र के लिए तीन नई योजनाओं की घोषणा, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी होगी शुरू
योगी सरकार ने अपना आठवां बजट पेश करते हुए कई बड़ी घोषणााएं कीं। बजट में किसानों को बड़ा लाभ दिया गया है। कृषि क्षेत्र में यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में 5.1 प्रतिशत वृद्धि....
योगी सरकार ने अपना आठवां बजट पेश करते हुए कई बड़ी घोषणााएं कीं। बजट में किसानों को बड़ा लाभ दिया गया है। कृषि क्षेत्र में यूपी सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा है। बजट में कृषि क्षेत्र के लिए तीन नई योजनाओं का कुल 460 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट अनुमानों को पेश करते हुए कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की। 'राज्य कृषि विकास योजना' के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान है। दूसरी विश्व बैंक समर्थित 'यूपी एग्रीज योजना' के लिए भी 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
तीसरी योजना प्रदेश के विकास खंडो एवं ग्राम पंचायतों में स्वचालित मौसम केंद्र तथा स्वचालित वर्षा मापी यंत्र स्थापित करने से जुड़ी है जिसके लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि 50 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू की जा रही है। इसके अलावा किसानों के निजी ट्यूबवेल को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। यह राशि चालू वित्त वर्ष में उपलब्ध कराए गए बजट से 25 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि 'पी.एम. कुसुम योजना' के क्रियान्वयन हेतु 449.45 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित है जो वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में दो गुना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।