UP Board Result: 12 घंटे की पढ़ाई ने अपूर्वा को दिलाया यूपी में छठा स्थान, इंजीनियर बनकर करना चाहती हैं देश सेवा
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी है। लखीमपुर खीरी जिले की अपूर्वा को प्रदेश में छठा स्थान मिला है। अपूर्वा इंजीनियर बनना चाहती हैं।
लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से हाई स्कूल में जिला टॉप करने वाली छात्रा अपूर्वा शर्मा इंजीनियर बनना चाहती है। शिक्षक पिता की पुत्री अपूर्वा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर दसवीं में न सिर्फ जिला टॉप किया है, बल्कि यूपी की मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है। पढ़ाई के प्रति अपूर्वा के परिवार की लगन भी कम नहीं है। परिवार के लोग गांव से गोला में सिर्फ बिटिया को पढ़ाने के लिए रह रहे थे। उनका यह प्रयास कामयाब रहा। गोला शहर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी अपूर्वा शर्मा का कहना है कि वह इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती है। इसके लिए निरंतर प्रयासरत है।
हाई स्कूल में उसे यह मुकाम 10 से 12 घंटे नियमित पढ़ाई करने से मिला है। इसके लिए उसके माता-पिता बराबर सहयोग करते रहे। अपूर्वा को हाईस्कूल परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। उसने जिला टॉप करने के साथ ही प्रदेश की मेरिट सूची में छठा स्थान पाया है। मूल रूप से ग्राम अजान निवासी मुनेंद्र कुमार शर्मा प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए उन्होंने गोला के पंजाबी कॉलोनी में अपना ठिकाना बनाया है। मकसद सिर्फ बेटी को पढ़ाना था।
जिला टॉपर मेधावी शिवांश पटेल को बनना है इंजीनियर
इंटरमीडिएट के जिला टॉपर और यूपी में 9 वां स्थान हासिल करने वाले पं.दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज लखीमपुर शिवांश पटेल का सपना आगे चलकर इंजीनियर बनने का है। 95.80 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉपर बने मऊदाउदपुर गांव में रहने वाले शिवांशु के पिता प्रभात कुमार खेती करते हैं। मां सीमा देवी गृहिणी हैं। शिवांशु शहर में अपने ताऊ के यहां रहकर पढ़ाई करते हैं। शिवांशु ने बताया कि उनको हाईस्कूल में 90 प्रतिशत अंक मिले थे। शिवांशु ने बताया कि उनका सपना आगे चलकर मैकेनिकल इंजीनियर बनने का है। अपनी सफलता का श्रेय परिवार के लोगों, स्कूल के शिक्षकों को दिया। अपने चाचा के साथ स्कूल पहुंचे शिवांशु ने बताया कि स्कूल के अलावा वह घर पर तीन से चार घंटे पढ़ाई करते थे। स्कूल शिक्षकों ने शिवांशु को बधाई दी।
डॉक्टर बनना चाहती है जिला टॉपर शांभवी
गोला गोकर्णनाथ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा शांभवी वर्मा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में नवा पाया है। उसका सपना है कि वह अपने पापा की तरह डॉक्टर बनकर समाज सेवा करें। शहर के मोहल्ला कालिका नगर निवासी डॉ सुनील वर्मा और सुमन कनौजिया की बेटी शांभवी वर्मा शुरू से ही मेधावी रही है। उसका सपना है कि वह अपने पापा की तरह डॉक्टर बनकर समाज सेवा करें। जिससे गरीबों की सेवा हो सके। शांभवी बताती है कि वह नियमित 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी और उसने कोचिंग का सहारा लेकर जिले में टॉप कर प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पा लिया। शांभवी की मां सुमन कनौजिया कृषक समाज इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं।
इंटर: मेधावियों का सपना डाक्टर, अफसर बनकर देश की सेवा करना है
लखीमपुर में इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना अफसर,डाक्टर बनकर देश की सेवा करने का है। मेधावी बोले अपने लक्ष्य को पाने के लिए वह अभी से मेहनत कर रहे हैं। मेधावियों की सफलता पर उनके अभिभावक भी काफी उत्साहित हैं वहीं शिक्षकों में भी काफी उत्साह है। मेधावी बोले अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए खूब मेहनत करेंगे।
सीबीआई अफसर बनेंगे अरुण मौर्य
लखीमपुर शहर के डीएस इंटर कालेज के छात्र अरुण कुमार मौर्य ने इंटर की परीक्षा 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। अरुण का जिले में दूसरा स्थान रहा है। उन्होंने बताया कि उनका सपना आगे चलकर सीबीआई अफसर बनने का है। डीएस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आलोक गोयल ने बताया कि अरुण शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। अरुण को सभी विषयों में डिक्टेंशन मिला है। ईसानगर के रुद्रपुर सालिम में रहने वाले अरुण ने शहर में अपने चाचा उमाशंकर मौर्य के साथ रहकर पढ़ाई की। उनके चाचा स्टेटबैंक महेवागंज में मैनेजर हैं।
अफसर बनेंगे निहाल गुप्ता
लखीमपुर के सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्र निहाल गुप्ता ने 93.80 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की है। जिले के टॉपरों में वह सातवें स्थान पर हैं। निहाल के पिता विपिन कुमार गुप्ता बिजनेस करते हैं। मां राखी गुप्ता गृहिणी हैं। तीन भाई बहन हैं। निहाल ने बताया कि उनको अफसर बनना है। निहाल का कहना है कि स्कूल की पढ़ाई अलावा घर पर रोज दो से तीन घंटे तक पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया कि मन लगाकर पढ़ाई करें सफलता जरूर मिलेगी।
प्रिंस को बनना है डाक्टर
सिटी मांटेसरी इंटर कालेज के ही छात्र प्रिंस कुमार को जिले के टॉपरों में 7वें स्थान पर हैं। प्रिंस ने 93.80 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की है। निघासन के शीतलापुर गांव में रहने वाले प्रिंस के पिता प्रदीप कुमार खेती करते हैं। मां सुरेखा देवी गृहिणी हैं। हाईस्कूल की परीक्षा 88 प्रतिशत अंकों से पास की थी। प्रिंस ने किराए का कमरा लेकर पढ़ाई की। प्रिंस का सपना डाक्टर बनने का है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों को दिया।