Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board Exam Result 2024 Merit List has toppers from private schools 142 students in list

यूपी बोर्ड रिजल्ट: प्राइवेट स्कूलों के मेधावियों ने मेरिट में मारी बाजी, टॉप 10 में 142 स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड की मेरिट लिस्ट में प्राइवेट स्कूलों के मेधावियों का दबदबा रहा। हाईस्कूल परीक्षा 2024 के टॉप टेन में 159 विद्यार्थियों का नाम हैं जिनमें राजकीय के एक, एडेड के 16, 142 छात्र निजी स्कूल के है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजTue, 23 April 2024 07:00 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की मेरिट सूची में राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इन स्कूलों को चलाने पर सरकार हर साल अरबों रुपये खर्च करती है, लेकिन मेरिट सूची में इन स्कूलों के गिने-चुने छात्र ही स्थान बना पाते हैं। इस साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में क्रमश: 159 और 408 मेधावियों का नाम शामिल है। इनमें राजकीय स्कूल के मात्र एक छात्र को हाईस्कूल और चार को इंटरमीडिएट की मेरिट में स्थान मिला है।

10वीं की मेरिट में राजकीय हाईस्कूल रामनगर भदोही के देवेश कुमार कनौजिया को नौवां स्थान मिला है। देवेश के अलावा 2427 राजकीय हाईस्कूलों का कोई मेधावी मेरिट में स्थान नहीं बना सका है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज, मैनपुरी के छात्र मुहम्मद शमीम को मेरिट में चौथा, अवंतीबाई इंटर कॉलेज झींझक, कानपुर देहात की शिखा सिंह को छठवां, जीजीआईसी चरखारी महोबा की सोनामी वर्मा को सातवां और स्व. कांशीराम जीजीआईसी मिर्जापुर की रिंकी मौर्या को 10वां स्थान मिला है।

एडेड कॉलेजों के चुनिंदा छात्र मेरिट में 
राजकीय स्कूलों की तरह प्रदेश के 4508 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के भी गिनती के छात्र मेरिट में स्थान बना सके हैं। हाईस्कूल की मेरिट में शामिल 159 मेधावियों में मात्र 16 और इंटरमीडिएट के 408 मेरिट होल्डर में 37 विद्यार्थी एडेड कॉलेजों से हैं। 

पिछले साल मेरिट में राजकीय का कोई छात्र नहीं था
प्रयागराज। 2023 की मेरिट सूची में राजकीय विद्यालयों का एक भी छात्र नहीं था। पिछले साल हाईस्कूल के 179 तो इंटरमीडिएट के 253 मेधावियों ने टॉप टेन में स्थान बनाया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें