Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board Exam Control Room in Lucknow Officers to monitor all 75 Districts via computers

यूपी बोर्ड परीक्षा: लखनऊ में बनेगा कंट्रोल रूम, 75 जिलों पर पैनी नजर रखेंगे अफसर

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लखनऊ में कंट्रोल रूम बनेंगे। इसके लिए मंडलों से कंप्यूटर जाएंगे। 56 कंप्यूटर से 75 जिलों की निगरानी करेंगे अफसर। शिक्षा निदेशक ने संयुक्त शिक्षा निदेशकों से कंप्यूटर मांगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 29 Jan 2024 06:02 AM
share Share

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शिक्षा निदेशालय लखनऊ में स्थापित हो रहे राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के लिए मंडलों से कम्प्यूटर मंगाए गए हैं। 75 जिलों में बने 8265 परीक्षा केंद्रों की निगरानी 56 कम्प्यूटर से की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 24 जनवरी को पत्र लिखकर बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी के लिए पांच से सात फरवरी तक कम्प्यूटर सेट व यूपीएस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

एक कम्प्यूटर में दो जिलों के परीक्षा केंद्रों की सूचना हो तो उसे मंडल स्तर पर ही फीड कराकर भेजना है। जेडी को यह सुनिश्चित कराने को कहा गया है कि कम्प्यूटर में प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष, स्ट्रांग रूम और अन्य सभी संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवं वायस रिकॉर्डर क्रियाशील रहें। पांच फरवरी को आजमगढ़, मिर्जापुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज व अलीगढ़, छह फरवरी को मेरठ, मुरादाबाद, झांसी, चित्रकूट, गोरखपुर एवं बरेली, जबकि सात फरवरी को लखनऊ, बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या, सहारनपुर एवं कानपुर मंडलों के कम्प्यूटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रदेश में प्रयागराज में सर्वाधिक 335 केंद्र बनाए
पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 335 केंद्रों पर प्रयागराज में 10वीं-12वीं की परीक्षा कराई जाएगी। आजमगढ़ में 276, जौनपुर में 239, गाजीपुर में 218 व गोरखपुर में 205 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे कम महोबा में मात्र 32, शामली 33, हमीरपुर 41, चित्रकूट 42, श्रावस्ती व हापुड़ 43-43 केंद्र बनाए गए हैं।

प्रश्नपत्रों के स्ट्रांग रूम की बोर्ड मुख्यालय से निगरानी
परीक्षा केंद्रों के जिन कमरों में हाईस्कूल-इंटर के प्रश्नपत्र रखे जाने हैं उनकी ऑनलाइन निगरानी यूपी बोर्ड के मुख्यालय में स्थापित होने वाले कमांड और कंट्रोल सेंटर से होगी। ऑनलाइन निगरानी के लिए सभी केंद्रों से उनके केंद्र में लगे डीवीआर के आईपी एड्रेस व अन्य तकनीकी सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड कराई गई है। 

इनमें सह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कौन सा डीवीआर स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे से संबंधित है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को 29 जनवरी तक यह चिह्नित करने के निर्देश दें कि कौन-सा डीवीआर स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी से संबंधित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें