Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Junction old man Tried to commit suicide after wife makes fake death documents

बुढ़ापे में पत्नी ने दिया धोखा, पति की मौत के कागज बनवाए, कब्रिस्तान की रसीद ने ऐसे फोड़ा भांडा

बरेली में एक बुजुर्ग आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे जा बैठे। जीआरपी ने उन्हें बचाया तो बताया कि बुढ़ापे में पत्नी ने धोखा दिया और उसकी मौत के कागज बनवाए हैं जिससे जमीन हड़प सके।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, बरेलीWed, 31 July 2024 08:39 AM
share Share

बरेली जंक्शन पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक बुजुर्ग एक नंबर प्लेटफार्म पर बैठे थे। जैसे ही एक नंबर लाइन पर ट्रेन आती दिखी, बुजुर्ग रेल पटरी पर लेट गए। वहां शोर मच गया। आरपीएफ-जीआरपी पहुंची। बुजुर्ग को वहां से हटाया गया। प्राथमिक जांच में पता चला, बुजुर्ग को उनकी पत्नी मृत घोषित कराकर जमीन, बीमा की धनराशि आदि हड़पना चाहती है।

बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला घेर जाफर खां निवासी समीर ने जीआरपी को बताया, पत्नी ने उनके साथ धोखा किया है। पता चला कि पत्नी ने वारिसान प्रमाण पत्र बनवाने को कचहरी में आवेदन किया है। इसके जरिए वो बुजुर्ग की जमीन हड़पना चाहती है। आवेदन मिलने के बाद कचहरी से इसकी पड़ताल शुरू हुई। आवेदन की सत्यता जांचने के लिए लेखपाल मोहल्ले में पहुंचे। जांच करने पहुंचे लेखपाल की मुलाकात बुजुर्ग से ही हुई। यह उनके लिए अच्छा रहा और लेखपाल से मुलाकात होने पर उन्हें अपनी पत्नी के मनसूबे पता चले।

ये भी पढ़ें: पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, जो भी सामने आया उसे काटा, आठ घायल

लेखपाल ने बुजुर्ग से कब्रिस्तान की रसीद दिखाने को कहा जिससे साबित हो सके कि बुजुर्ग की मृत्यु हो गई है और उन्हें दफनाया गया है। जब उनसे पूछा तो पता चला कि वो जिंदा हैं और उसकी पत्नी ने उसे सरकारी कागजों में मृत घोषित कराने को षडयंत्र रचा है। अपनी पत्नी के काम पता चलने से आहत होकर बुजुर्ग ने जीवन लीला को खत्म करने की ठान ली और आत्महत्या करने के लिए जाकर ट्रेन के आगे बैठ गए।

जीआरपी के सिपाही ने बुजुर्ग की जान बचाई। उसे ट्रैक से उठाकर बुजुर्ग को ऑफिस लेकर गए। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बुजुर्ग समीर ने आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्हें रोक दिया गया है। उनकी समस्या जानी गई और उन्हें समझाया गया है। उन्हें वापस घर भेजा गया। बुजुर्ग चाहें तो पत्नी के खिलाफ थाने जाकर शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख