Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: baarish se yaatriyon ki badheen musibaten

यूपी: बारिश से यात्रियों की बढ़ीं मुसीबतें

यूपी में बारिश की कहर रेल यात्रियों पर मुसीबतें बनकर टूट पड़ी हैं। सफर में और स्टेशनों पर यात्रियों को कहीं भी राहत नहीं मिल रही है। स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को भींगते हुए प्लेटफॉर्म तक...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ। Sat, 28 Sep 2019 12:44 PM
share Share

यूपी में बारिश की कहर रेल यात्रियों पर मुसीबतें बनकर टूट पड़ी हैं। सफर में और स्टेशनों पर यात्रियों को कहीं भी राहत नहीं मिल रही है। स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को भींगते हुए प्लेटफॉर्म तक पहुंचना पड़ रहा है। वहीं, आधे-अधूरे प्लेटफॉर्म शेड यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। ट्रेनों से स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को घर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन से घर जाने वाले यात्रियों को ओला-उबर बुक करने पर मोबाइल नेटवर्क की परेशानी ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नहीं मिल रहा है, जिससे यात्री ओला-उबर की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। स्टेशनों के अलावा ट्रेनों का संचालन भी बाधित हो रखा है। राजधानी लखनऊ आने वाली ट्रेनों में शनिवार मुम्बई से चलकर लखनऊ जंक्शन पहुंचने वाली पुष्पक एक्सप्रेस 1.20 घंटे की देरी से सुबह 10 बजे राजधानी पहुंची। 

डेढ़ घंटे की देरी से पहुंच रहीं बसें 
देहरादून, नेपाल और लंबी दूरी से आने वाली बसें एक से लेकर डेढ़ घंटे तक प्रभावित होकर लखनऊ पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बसों में यात्रियों का सफर लंबा हो रहा है। वहीं, लखनऊ में बस अड्डों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में खड़े होकर यात्रियों को खाली ऑटो-टेम्पो नहीं मिल रहे हैं। यात्री घंटों इंतजार कर बस अड्डे पहुंच पा रहे हैं। वहीं, बस स्टॉप पर छोटे शेड यात्रियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। पानी की बौछार से यात्री और उनके सामान भींग जा रहे हैं। हालांकि, लखनऊ से बसें निर्धारित समय पर रवाना हो रही हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें