Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan Anniversary Today four years Completed know temple Construction Details

अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के चार साल आज पूरे, फोटो में देखें कितना निर्माण हुआ

अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन के चार साल आज पूरे होंगे। श्रीरामजन्मभूमि परिसर में स्थित यज्ञमंडप के अलावा कुबेर टीला पर अनुष्ठान चल रहा। पांचवीं वर्षगांठ से पहले सम्पूर्ण निर्माण पूरा करने पर जोर है।

Srishti Kunj कमलाकान्त सुन्दरम, अयोध्याMon, 5 Aug 2024 01:09 AM
share Share

श्रीरामजन्मभूमि में राम मंदिर के भूमि पूजन का चौथा साल सावन के तीसरे सोमवार को पूरा हो जाएगा । इसको लेकर श्रीरामजन्मभूमि परिसर में स्थित यज्ञमंडप में विविध ग्रंथों के पारायण के साथ हवन का अनुष्ठान चल रहा है। इसके साथ ही कुबेर टीला पर स्थित कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में भी रुद्राभिषेक के साथ अन्य अनुष्ठान का क्रम भी चल रहा है। सोमवार को राम मंदिर को फूलों से सुसज्जित कर 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र ने बताया कि तिथि तो खास है लेकिन अब मंदिर निर्माण हो चुका है तो पूजा-अर्चना व अनुष्ठान एवं उत्सव चलता रहेगा।

उधर राम मंदिर में रामलला की पूजा-अर्चना में कोई व्यवधान न हो, इसके लिए तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी विशेष सतर्क है। यही कारण है कि ब्रह्म मुहूर्त से शुरू होने वाली रामलला की मंगला आरती व उसके बाद शृंगार आरती में सहयोग के लिए चारों वरिष्ठ पुजारियों के अलावा दो अन्य सहयोगी भी तैनात कर दिए गये है। इनमें पुजारियों की प्रशिक्षण योजना के प्रमुख आचार्य एवं दिल्ली स्थित वेद विद्यालय के व्याकरण विभागाध्यक्ष आचार्य केशव प्रसाद शर्मा के अतिरिक्त एक प्रशिक्षु अभ्यर्थी शामिल हैं। इन दोनों को रविवार को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी। 

इन्होंने प्रातः छह बजे शृंगार आरती के दौरान वरिष्ठ पुजारियों के साथ सहयोग किया। दूरदर्शन में शृंगार आरती के सजीव प्रसारण के दौरान गर्भगृह में मौजूद पुजारियों के साथ इनकी तस्वीरें भी कैद हुई। इसके पहले 11 सहायकों को भी सहयोग में नियुक्त किया गया है जो कि गर्भगृह के बाहर घंटा-घड़ियाल को बजाने व स्तुति-पाठ में सहयोग कर रहे हैं।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रथम व द्वितीय तल के निर्माण की तस्वीर की साझा
उधर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से नियमित रूप से मंदिर निर्माण की प्रगति की सूचनाओं को जनमानस के बीच साझा करने के लिए सोशल मीडिया में निर्माणाधीन कार्यों की अलग-अलग तस्वीरों को साझा किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भी राम मंदिर के प्रथम व द्वितीय तल के निर्माण की तस्वीरों को साझा किया गया। इन अलग-अलग तस्वीरों में पहली तस्वीर राम मंदिर के प्रथम तल के मुख्य प्रवेश द्वार की है, इस प्रवेश द्वार का अधिकांश निर्माण पूरा हो चुका है। इसके साथ दूसरी तस्वीर में एक तरफ प्रथम तल के फर्श निर्माण के अलावा अलग-अलग मंडपों (गूढ़ी मंडप व नृत्य मंडप) के ऊपर पर सुरक्षात्मक प्रबंध का कार्य चल रहा है।

इसी तरह से दो अन्य तस्वीरों में द्वितीय तल के निर्माण की तस्वीरें हैं जिनमें एक तस्वीर ड्रोन कैमरे से ली गई है। इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि द्वितीय तल की दीवारों को एक निर्धारित ऊंचाई प्राप्त हो गई है। राम मंदिर की निर्माण संरचना में नीचे से ऊपर की ओर निर्माण किया जा रहा है और भूतल से लेकर प्रथम व द्वितीय तल वृताकार दिखाई दे रहा है। एलएण्डटी के अभियंताओं के अनुसार राम मंदिर के भूतल से लेकर द्वितीय तल तक फर्श से छत के बीच ऊंचाई 19.5 फिट है। बताया गया कि द्वितीय तल पर दो लेयर पत्थरों की दीवार खड़ी हो गई हैं जिनकी ऊंचाई करीब आठ फिट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख