Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Assembly Elections 2022 : Shivpal Singh Yadav may leave Jaswantnagar seat for son Aditya

यूपी विधानसभा चुनाव : बेटे आदित्य के लिए जसवंतनगर सीट छोड़ सकते हैं शिवपाल सिंह यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) संस्थापक शिवपाल सिंह यादव अपने पुत्र एवं पार्टी महासचिव आदित्य यादव के लिए परंपरागत सीट जसवंतनगर से किनारा कर सकते हैं। इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा से शिवपाल के...

Shivendra Singh वार्ता, इटावाSun, 9 Jan 2022 10:40 PM
share Share

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) संस्थापक शिवपाल सिंह यादव अपने पुत्र एवं पार्टी महासचिव आदित्य यादव के लिए परंपरागत सीट जसवंतनगर से किनारा कर सकते हैं। इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा से शिवपाल के इकलौते बेटे आदित्य चुनाव मैदान से उतर सकते है। इस बाबत जब यूनीवार्ता संवाददाता ने पीएसपीएल की इटावा इकाई के अध्यक्ष सुनील यादव से बात की गई तो उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि फिलहाल अभी ऐसी कोई बात नहीं है जिससे यह बात साफ होते हुए दिखाई दे रही हो कि पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हो लेकिन आने वाले दिनों में अगर कोई नया परिवर्तन होता है तो उसके बारे में अभी से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

आदित्य के नाम की चर्चा इटावा के साथ-साथ शिवपाल सिंह यादव के निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में जोर शोर से है। जैसे ही यूपी विधानसभा चुनाव का ऐलान किया गया वैसे ही इस सीट पर आदित्य के चुनाव मैदान में उतरने को लेकर हर ओर चर्चाएं भी शुरू हो गयी। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब आदित्य यादव के जसवंतनगर विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हुआ है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच गठबंधन के बाद इस चर्चा को अधिक बल मिल रहा है। कहा यह जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव अपने साथ-साथ अपने बेटे को भी विधानसभा चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी परंपरागत सीट जसवंतनगर को छोड़ने का मन बनाया है।अपनी परंपरागत सीट छोड़कर के शिवपाल सिंह यादव संभल जिले की गुन्नोर सीट से चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं। इसके लिए काफी दिनों से शिवपाल सिंह यादव प्रयासरत भी बताए गए है।

दरअसल, पिछले दिनों जारी एक पोस्टर में शिवपाल सिंह यादव गुन्नौर की जनता से आशीर्वाद मांगते हुए दिख रहे थे जिसके बाद उनके इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। पोस्टर में शिवपाल सिंह की ओर से साफ तौर पर लिखा गया है कि जैसे साल 2004 में नेताजी को आशीर्वाद मिला है वैसे ही अपने लिए भी आशीर्वाद की चाहत रखते हैं। पोस्टर मे लिखा है 'प्रिय क्षेत्रवासियो जैसा की आप भली भांति जानते है कि गुन्नौर से हमारा पारिवारिक रिश्त रहा है। वर्ष 2004 के विधानसभा उपचुनाव मे नेता जी को नेतृत्व करने का मौका दिया। गुन्नौर विधानसभा के लोगो की जन आकांक्षाओं को देखते हुए हमने विधानसभा चुनाव 2022 मे गुन्नौर से लड़ने का निर्णय लिया है आशा करता हूं। आप हमारा सम्मान बरकरार रखेंगे।'

शिवपाल ने जसवंतनगर विधानसभा मे आने वाले चार ब्लाक प्रमुखो पर अपने प्रतिनिधियो की भी घोषणा पिछले दिनों पंचायत चुनाव के बाद कर दी है। जसवंतनगर ब्लाक से पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज यादव मोंटी को अपना प्रतिनिधि बनाया है तो सैफई ब्लाक से अपने करीबी जिला पंचायत सदस्य डॉ. अरविंद यादव को प्रतिनिधि बनाया। इसी तरह से अपने बहनोई डॉ. अंजट सिंह को बसरेहर ब्लॉक से प्रतिनिधि बनाया है जबकि ताखा से अपने बेहद करीबी ध्रुव कुमार यादव को अपना प्रतिनिधि बनाया है।

आदित्य अपने पिता शिवपाल की जगह 33 साल बाद इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पिछले साल 28 सितंबर को बन गए है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के तौर पर शिवपाल सिंह यादव 1988 में निर्वाचित हुए थे तब से लगातार इस पद पर काबिज बने रहे लेकिन भाजपा सरकार में नए नियम के तहत शिवपाल को इस पद से हटना पड़ा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने के साथ ही सितंबर महीने से आदित्य यादव के शिवपाल सिंह यादव के स्थान पर जसवंतनगर विधानसभा से भी चुनाव लड़ने की अटकले लगाई जाने लगी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें