प्रशासन की नई टीम के साथ होगा यूपी में विधानसभा चुनाव, मतदाता पुनरीक्षण से पहले अधिकारियों के बंपर तबादले
राजनीतिक दलों के साथ शासन-प्रशासन भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। मतदाता पुनरीक्षण से पूर्व शासन ने प्रशासन की पूरी टीम को बदल दिया है। कमिश्नर, डीएम को छोड़ प्रशासन के लगभग सारे अधिकारी अब नए...
राजनीतिक दलों के साथ शासन-प्रशासन भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। मतदाता पुनरीक्षण से पूर्व शासन ने प्रशासन की पूरी टीम को बदल दिया है। कमिश्नर, डीएम को छोड़ प्रशासन के लगभग सारे अधिकारी अब नए हो गए हैं। अब प्रशासन की नई टीम विधानसभा का चुनाव कराएगी। शनिवार, रविवार को दो एडीएम और चार एसडीएम स्तर के अधिकारियों का तबादला हो गया है। गत दिनों एडीएम प्रशासन और सिटी मजिस्ट्रेट का तबादला हुआ था।
शासन ने चुनाव आयोग के आदेश के तहत मार्च-2022 तक तीन साल की अवधि वाले प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। शनिवार रात से रविवार तक मेरठ के एडीएम (वित्त) सुभाष चंद्र प्रजापति, एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी का तबादला हो गया। इसी तरह एसडीएम सुनीता सिंह का मेरठ से हापुड़, एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह का मेरठ से गाजियाबाद, एसडीएम संदीप श्रीवास्तव का मेरठ से अयोध्या, एसडीएम कमलेश गोयल का मेरठ से मथुरा ट्रांसफर किया गया है। मेरठ में एडीएम (वित्त) पद पर कानपुर देहात के एडीएम पंकज वर्मा की तैनाती हुई है। वहीं, हापुड़ के एसडीएम सत्यप्रकाश को मेरठ, बलरामपुर के एसडीएम अरुण कुमार को मेरठ में तैनात किया गया है। एडीएम सिटी पद पर तैनाती की सूचना नहीं मिली है। इससे पूर्व अगस्त में एडीएम प्रशासन पद पर सत्यप्रकाश सिंह की तैनाती हुई थी। सितंबर में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर अमित कुमार भट्ट आए। इस तरह अब प्रशासन की नई टीम डीएम के नेतृत्व में चुनाव का कार्य संभालेगी।