Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP : 5 dead in truck and bolero accident in Amethi

दर्दनाक : अमेठी में ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर, 5 की मौत

बीती देर रात उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक अनियंत्रित बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे मेंबोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।Tue, 21 Jan 2020 08:53 AM
share Share
Follow Us on

बीती देर रात उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक अनियंत्रित बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे मेंबोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लाला का पुरवा भरेथा निवासी छह लोग सोमवार को बोलेरो से गौरीगंज थाना क्षेत्र के संभावा गांव रिश्तेदारी आए हुए थे। देर शाम संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज का हाल-चाल लेने के बाद सभी लोग बोलेरो से वापस लाला का पुरवा के लिए निकले। गौरीगंज-अमेठी मार्ग पर बारहमासी कस्बे के पास सामने से आ रहे ट्रक से बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो सवार सुरेंद्र कश्यप, श्रीचंद, कल्पनाथ, धीरज और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर किसी तरह बोलेरो सवार लोगों को बाहर निकाला और संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बैजनाथ को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें