उन्नाव : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार गार्ड व बैरिकेडिंग तोड़ पलटी, वृद्धा की मौत
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह बेकाबू कार गार्ड और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए खंती में पलट गई। हादसे में वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई तथा तीन...
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बेहटा मुजावर थाने में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह बेकाबू कार गार्ड और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए खंती में पलट गई। हादसे में वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार लखनऊ में रहने वाले परिवार के एक सदस्य की गमी में शामिल होने के लिए मथुरा से जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मथुरा के नसीरपुर रिफाइनरी मोहल्ला निवासी रेहान अपनी वृद्ध मां शाहनवाज बानो व भाई रिजवान तथा वृद्ध बड़ी मां फरहदीवा पत्नी अमीन हुसैन निवासी हासिमपुर मुजफ्फरनगर सभी परिजन परिवार के ही लखनऊ सफदरगंज निवासी अम्बार हुसैन के ससुर तौकीर अहमद की गमी में शामिल होने के लिए मथुरा से लखनऊ जा रहे थे। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित सबलीखेड़ा गांव के निकट कार बेकाबू होकर मार्ग किनारे लगे एल्यूमीनियम के गार्ड और सुरक्षा के लिए लगी बेरिकेटिंग तोड़ती हुई सर्विस रोड के निकट जाकर खंती में पलट गई।
हादसे में कार सवार वृद्धा फरहदीवा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे हाइवे कर्मियों के सहयोग से सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। जहां शाहनवाज की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया। जबकि रेहान व रिजवान को मामूलीं चोटें आई हैं। सूचना पर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रफ्तार अधिक होने से हुआ हादसा
कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेकाबू होने के बाद कार भारी भरकम एल्युमीनियम गार्ड और सुरक्षा तारों की बैरिकेडिंग तोड़ती हुई खंती पार कर करीब 50 मीटर दूर सर्विस रोड के निकट जाकर पलट गई।