Unnao Accident: बस के परखच्चे और सड़क पर बिखरी लाशें, सामने आईं उन्नाव हादसे की दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Unnao Accident: उन्नाव में बुधवार को तड़के टैंकर से टकराने के बाद बस में सवार 18 लोगों की मौत के बाद दिल दहलाने वाला मंजर देखने को मिला। हादसे में बस और टैंकर के परखच्चे उड़ गए थे।
Unnao Accident: यूपी के उन्नाव में बुधवार को तड़के टैंकर से टकराने के बाद बस में सवार 18 लोगों की मौत के बाद वहां दिल दहलाने वाला मंजर देखने को मिला। हादसे में बस और टैंकर के परखच्चे उड़ गए थे। सड़क पर बिखरी लाशों के बीच हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी। हादसे की जगह पर उस वक्त जो भी मौजूद रहा उसकी रूह कांप गई। घायलों को रेस्क्यू करने में लगे लोग भी सिहर जा रहे थे।
महोबा एआरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड क जैन ट्रेवल्स की बस ( यूपी 95 टी 4720 ) बिहार के शिवगढ़ से 57 सवारियों को लेकर मंगलवार की शाम 5 बजे दिल्ली के भजनपुरा के लिए रवाना हुई थी। बुधवार की सुबह 5 स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 248 पर गांव गढ़ा के निकट पहुंची तो बस चालक ने आगे चल रहे टैंकर के बाई तरफ से पास लेने की कोशिश की।इसी दौरान टैंकर चालक ने स्टेरिंग बाई तरफ काट दी। जिस वजह से बस के दाहिनी तरफ का हिस्सा टैंकर से टकरा गया। बस टैंकर को चीरते हुए आगे बढ़ गई। जोरदार हादसे के बाद बस और टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। हादसे के बाद हाहाकार मच गया।
मची चीख पुकार
सवारी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले। पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला। हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मरने वालों में 14 पुरुष 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। हादसा इतना दर्दनाक है कि इसमें सवार 19 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। तीन लोगों को बांगरमऊ अस्पताल में छोड़कर सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 20 यात्रियों को कोई चोट नहीं आई थी। उन्हें प्रशासन ने दिल्ली रवाना कर दिया।
आसपास के गांवों से दौड़ते पहुंचे ग्रामीण
घायलों की चीख पुकार सुनकर पास के गांव गढ़ा, शिवबक्स खेड़ा, रूरी रसूलपुर, जोगीकोट आदि गांवों के लोग घटनास्थल पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला गया। भयावह दृष्य देखकर ग्रामीणों की भी रुह कांप गई। बांगरमऊ मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर हादसा हुआ था। घटना के बाद करीब 5:45 बजे उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ,कोतवाल राजकुमार, थानेदार फूलसिंह घटनास्थल पहुंचे। तब तक एक एम्बुलेंस करीब 5.35 बजे घायलों को लेकर अस्पताल पहुंच चुकी थी।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद लाशों को लाया गया। सुबह 10:40 बजे के करीब सभी 18 शव एक तिरपाल से ढंकी डीसीएम में लादकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। शवों को शिनाख्त के लिए रखा गया है। घरवालों के आने का इंतजार किया जा रहा है।