Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Under the Kanya Sumangala Yojana government will bear the expenses of daughters from birth to marriage

कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों के जन्म से शादी तक का खर्च उठाएगी सरकार, ऐसे करें आवेदन

Kanya Sumangala Yojana: कन्या सुमंगला योजना के तहत यूपी सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शादी तक आर्थिक मदद देती है। इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनऊTue, 7 Feb 2023 03:31 PM
share Share
Follow Us on

कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए यूपी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत की है। इस योजना के जरिए लड़कियों को उच्च शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। यह योजना यूपी राज्य की लड़कियों को उनके जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कन्या सुमंगला योजना बच्चियों को उसके जीवन के विभिन्न चरणों में सशर्त आर्थिक सहायता देती है। योजना का उद्देश्य लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।

कन्या सुमंगला योजना के तहत कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले यूपी सीएम कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाएं।

मेन पेज पर नागरिक सेवा पोर्टल (यहां आवेदन करें) लिंक पर क्लिक करें।

सभी आवेदकों को पहली बार खुद को रजिस्टर करना होगा और 'मैं सहमत हूं' विकल्प पर क्लिक करना होगा।

सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए "Send SMS OTP" पर क्लिक कर करना होगा।

पंजीकरण के बाद आवेदक अपने मोबाइल पर दी गई लॉगिन आईडी के माध्यम से पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें