Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़uncontrolled truck crushed husband wife returning from temple after maha shivratri 2021 worship

कुशीनगर में जल चढ़ा कर लौट रहे बिहार के दंपती को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर के कुबेर स्थान से जल चढ़ाकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी की फाजिलनगर के बघौचघाट मोड़ पर गुरुवार को फोरलेन पार करते समय ट्रक की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी।...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कुशीनगर Thu, 11 March 2021 04:33 PM
share Share
Follow Us on

उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर के कुबेर स्थान से जल चढ़ाकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार पति पत्नी की फाजिलनगर के बघौचघाट मोड़ पर गुरुवार को फोरलेन पार करते समय ट्रक की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बिहार प्रान्त, गोपालगंज जिले के विजयीपुर थानान्तर्गत पिपरही निवासी विद्या राय (52) अपनी पत्नी बबुनी देवी (50) के साथ महाशिवरात्रि पर कुबेर स्थान मंदिर में गुरुवार को जल चढ़ाने कुबेरस्थान मंदिर गये थे। जल चढ़ाने के बाद पति पत्नी बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि फाजिलनगर कस्बे के बघौचघाट मोड़ पर फोरलेन क्रास करते समय तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटना के दौरान उनकी बाइक ट्रक में फंस गयी और पति पत्नी दोनों के ऊपर से ट्रक का का पहिया गुजर गया जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक की डिक्की में मिले कागज के आधार पर पहचान की। परिजनों को सूचना दी। इस संबंध में चौकी प्रभारी मधुरिया अवधेश सिंह ने बताया कि चालक को ट्रक सहित कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें