Umesh Pal Murder Case: सामने आई नफीस बिरयानी की शाहखर्ची, फाइव स्टार में ली थी शरण; ऑक्टाेपस ने की छापेमारी
अतीक गैंग पर कार्रवाई के लिए बनी टास्क फोर्स में जिराफ टीम अपराधियों का सुराग लगा रही है। पुलिस को मुखबिर से नफीस के बारे में पता चला कि वह कुछ दिन पहले दिल्ली के फाइव स्टार होटल में रुका था।
Nafees Biryani News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार 50 हजार के इनामी नफीस बिरयानी की शाहखर्ची अब सामने आई है। दावा है कि उसने दिल्ली के पांच सितारा होटल में शरण ली थी। ऑपरेशन जिराफ की सूचना पर ऑक्टोपस की टीम ने दिल्ली में छापामारी की। पुलिस को फरार नफीस की दो फोटो मिली है। वह अपना हुलिया बदलकर पहचान छिपाने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि अतीक गैंग पर कार्रवाई के लिए बनी टास्क फोर्स में जिराफ टीम अपराधियों का सुराग लगा रही है। पुलिस को मुखबिर से नफीस के बारे में पता चला कि वह दिल्ली के होटल में कुछ दिन पहले रुका था। पुलिस को अगस्त 2023 की एक फोटो मिली। वह फोटो होटल की थी। इस सूचना पर ऑपरेशन के लिए ऑक्टोपस को लगाया गया। ऑक्टोपस की टीम दिल्ली में छापामारी करने पहुंची तो पता चला कि होटल मालिक नफीस का परिचित है।
बताया जा रहा है कि होटल में वह किसी महिला से मिलने गया था। वह महिला कौन थी, इसका पता नहीं चला। इसके अलावा पुलिस को किसी ने फरार नफीस की दूसरी फोटो पुलिस को मुहैया कराई है। यह फोटो किसी बस की लग रही है। बताया जा रहा है कि वह अपना नाम बदलकर बस से यात्रा कर रहा है। पुलिस फोटो की मदद से उसकी जांच कर रही है। इस बात की पूरी संभावना है कि वह दिल्ली से फरार हो गया है। अब उसकी सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस की जा रही है। नफीस बिरयानी के पकड़े जाने पर अतीक के आर्थिक साम्राज्य की तह तक पुलिस पहुंचेगी।
नोएडा प्राधिकरण से मांगी जानकारी
अतीक या उससे जुड़ी संपत्ति नोएडा में है या नहीं, इसकी जानकारी प्रयागराज पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण से मांगी है। अतीक की करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्तियां हैं। आशंका है कि उसकी और उसके परिवार के नाम कई और संपत्तियां नोएडा में भी हैं। इन संपत्ति का पता लगाने के लिए कमिश्नरेट प्रयागराज की ओर से नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ को एक पत्र भेजा गया है। पत्र में अतीक अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनम और अतीक के पुत्र अली, उमर, असद, एहजम और आबान की संपत्ति का विवरण तलाशने के लिए कहा गया है।
वक्फ बोर्ड के कब्जे की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
उधर, सुन्नी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की जमीन हड़पने वाले आरोपियों में अशरफ की पत्नी जैनब और साले जैद समेत सभी छह आरोपी फरार हैं। सोमवार को पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगहों पर छापामारी की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस प्रकरण में पुलिस की एक दूसरी टीम वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अपराधियों के कब्जे से खाली कराने में लगी है। जल्द ही अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलेगा। पुलिस इसकी रिपोर्ट तैयार कर रही है।
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड 67 की संपत्ति है। इस संपत्ति के केयर टेकर माबूद ने बीते शनिवार को मुतवल्ली मो. असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, अशरफ की पत्नी जैनब, उसका साला सद्दाम व जैद, सिवली प्रधान और तारिक के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वक्फ की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि अतीक अहमद के गुर्गों ने अशरफ के ससुराल वालों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए फर्जी इकरारनामा भी तैयार कर लिया था।
यह फर्जीवाड़ा इसलिए आसानी से हो गया, क्योंकि वक्फ के मालिक अमेरिका में रहते हैं। शातिरों ने प्लाटिंग करके उस पर दुकान बनवाया। दुकानदारों को बेचकर करोड़ों रुपये कमाए। इस प्रकरण में पुलिस से पहले प्रशासनिक अफसरों की निगरानी में जांच हुई थी। अब कार्रवाई होने जा रही है।