Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़two UP women In love for 6 years and marry after divorcing their husbands

UP: 6 साल से एक-दूसरे के प्यार में थीं ये महिलाएं,पति को तलाक देकर की शादी

कहते हैं प्यार करने की ना कोई उम्र होती है ना ही कोई वजह होती है। प्यार बस हो जाता है। कब होता है किससे होता है इस बात का पता आपको भी नहीं चलता।दरअसल इससे जुड़ा ऐसा ही एक मामला यूपी के बुंदेलखंड से...

बुंदेलखंड, लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 1 Jan 2019 01:51 PM
share Share
Follow Us on

कहते हैं प्यार करने की ना कोई उम्र होती है ना ही कोई वजह होती है। प्यार बस हो जाता है। कब होता है किससे होता है इस बात का पता आपको भी नहीं चलता।दरअसल इससे जुड़ा ऐसा ही एक मामला यूपी के बुंदेलखंड से सामने आया है। जहां पर दो महिलाओं ने 6 साल के रिलेशन के बाद एक-दूसरे से शादी कर ली। हैरानी वाली बात ये है कि दोनों महिलाएं शादीशुदा थीं और दोनों ने अपने-अपने पति को तलाक देकर ये फैसला लिया।

जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाओं में एक की उम्र 24 साल और दूसरे की 26 साल है। दोनों कॉलेज में साथ पढ़ती थीं और फिर एक-दूसरे से प्यार हो गया। इन्होंने हमीरपुर के एक मंदिर में सात फेरे लिए। हालांकि इनकी शादी का रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हो पाया है।

आपको बता दें कि 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने इस साल समलैंगिक संबंधों को अपराध करार देने वाली आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 377 को असंवैधानिक घोषित कर चुका है।

इस पूरे मामले में दोनों महिलाओं के वकील दया शंकर तिवारी का कहना है कि रजिस्टार आरके पाल ने इनकी शादी का रजिस्ट्रेशन यह कहकर इनकार कर दिया, कि सरकार ने समलैंगिक शादी करने का कोई आदेश नहीं दिया है। पाल ने कहा कि हम ऐसी शादी का रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं जब यहां पर इससे जुड़ा कोई नियम ही नहीं है। समलैंगिक शादी की अनुमति नहीं है।

इसके बावजूद दोनों ने उम्मीद नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हमारे वकील ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हम साथ रह सकते हैं। इस पर हमें कोई परेशान नहीं कर सकता। हम काफी समय से एक कपल की तरह साथ रह रहे हैं।

यहां से हुई प्यार की शुरुआत-
दोनों की मुलाकात 6 साल पहले कॉलेज में हुई थी लेकिन जब दोनों के परिवार वालों के उनके रिश्ते के बारे में पता चला तो उनको कॉलेज छोड़ना पड़ा। दोनों शादीशुदा थीं। उन्होंने बताया कि कॉलेज छोड़ने के 6 महीने बाद हमारी शादी दूसरे से हो गई लेकिन हम एक-दूसरे को भूल नहीं पा रहे थे। इसलिए हमने अपने पति को तलाक दिया और साथ रहने के लिए काफी संघर्ष किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें