यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक सितंबर से सफर महंगा, टोल के दरों में बढ़ोतरी का फैसला
यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक सितंबर से सफर महंगा हो जाएगा। टोल टैक्स में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। दरों में पांच रुपये से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। प्रति किमी 10 से 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक सितंबर से सफर महंगा हो जाएगा। टोल टैक्स में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। दरों में पांच रुपये से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। प्रति किलोमीटर की बात करें तो 10 पैसे से लेकर 55 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ोतरी की गई है।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने बताया कि टोल की ये बढ़ी हुई दरें 31 अगस्त की रात 12 बजे से लागू होंगी। सीतापुर रोड स्थित इटौंजा और खैराबाद टोल प्लाजा पर इसी तैयारी हो गई है। एनएचएआई के मैनेजर सुजोत गुप्ता ने बताया कि कार, जीप और वैन 45 रुपये से बढ़कर 50 रुपये टोल देना पड़ेगा। दोनों तरफ 65 से बढ़कर 75 रुपये टोल लगेगा। दोनों प्लाजा पर वाहनों की टोल दरें समान हैं।
अब यह होगी नई दर (रुपये में)
वाहन श्रेणी पुरानी दर/नई दर (एक तरफ) पुरानी दर/नई दर (दोनों तरफ)
कार, जीप, वैन 45/50 65/75
मिनी बस 75/85 115/130
ट्रक, बस 155/175 230/260
डबल एक्सल वाहन 245/280 370/420
दस टायर वाहन 330/370 495/555
इससे पहले 27 सितंबर 2021 को एक्सप्रेस वे पर टोल दरों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने ही इन टोल रेटों में इजाफा किया था।
उस समय टोल रेट में इजाफा व्यवसायिक वाहनों के लिए किया गया था। अथॉरिटी ने कार, जीप और वैन के साथ दो पहिया और तिपहिया वाहनों के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। जबकि बस, ट्रक, एलसीवी व एमएवी, एससीएम वाहनों के लिए टोल दरों में इजाफा किया गया था।
इस बार कुछ वाहनों को इससे अछूता रखा गया है, इसमें ट्रैक्टर और दोपहिया वाहन शामिल हैं। इन वाहनों से एक्सप्रेस वे से गुजरने पर लगने वाले टोल पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, इनकी टोल दरें यथावत रखी गई है। अन्य श्रेणी के वाहनों के लिए टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है। पिछली बढ़ोतरी में भी दो पहिया वाहन चालकों को राहत दी गई थी, इस बार भी उन्हें राहत दी गई है।
उस समय इन वाहनों के टोल रेट में पांच रुपये का इजाफा किया गया था। 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर, मथुरा और आगरा तीन टोल प्लाजा पड़ते हैं। टोल रेट में बढ़ोतरी हो जाने के बाद इन तीनों टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को 15 रुपये अधिक देने पड़ रहे थे। अब इसमें फिर से बढ़ोतरी करने को हरी झंडी दे दी गई है मगर वो उस पैमाने पर नहीं है।