Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़trains late buses cancelled due to rain in uttar pradesh lucknow gorakhpur

यूपी: बारिश ने बिगाड़ा यात्रा का प्‍लान, ट्रेनों के पहिए थमे; कई बसें हुईं रद्द 

लखनऊ में बीती रात से शुरू हुई बारिश से ट्रेनों के पहिए थम गए। सोमवार की सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली सियालदाह समेत दिल्ली से लखनऊ और बिहार जाने वाली ट्रेनें दो से तीन घंटे देरी से पहुंची।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊ Mon, 20 March 2023 03:01 PM
share Share

लखनऊ में बीती रात से शुरू हुई बारिश से ट्रेनों के पहिए थम गए। सोमवार की सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली सियालदाह समेत दिल्ली से लखनऊ और बिहार जाने वाली ट्रेनें दो से तीन घंटे देरी से पहुंची। इससे ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

वही आलमबाग बस टर्मिनल से सोमवार सुबह सात और आठ बजे बनारस जाने वाली एसी शताब्दी बस को यात्री आभाव में रद्द कर दिया है। इसके अलावा प्रयागराज, मेरठ, दिल्ली की सभी बसें रद्द रही। कैसरबाग बस अड्डे से बरेली और दिल्ली की आधा दर्जन साधारण बसें यात्री आभाव में रद्द कर दी गई।

कैसरबाग स्टेशन इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि यात्री आभाव में गोरखपुर समेत कई जिलों के बीच बस सेवाएं प्रभावित रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें