हजारों छात्र छूटे, स्कॉलरशिप आवेदन की बढ़े तिथि
समाजवादी छात्र सभा ने बुधवार को छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि को विस्तारित करने की मांग की। छात्र सभा के प्रतिनिधिमंडल ने समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों के भविष्य को ध्यान में...
समाजवादी छात्र सभा ने बुधवार को छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि को विस्तारित करने की मांग की। छात्र सभा के प्रतिनिधिमंडल ने समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें आवेदन का मौका देने की मांग की। साथ ही अंतिम तिथि आगे ना बढ़ने पर आंदोलन की चेतावनी भी दे दी।
संगठन ने महानगर अध्यक्ष अमित प्रताप यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपते हुए अमित प्रताप ने छात्र हित में अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की। क्योंकि छात्रवृति के बिना उनके सामने पढ़ाई जारी रखने का संकट खड़ा हो जाएगा। छात्र सभा के रवि यादव का कहना था कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के हजारों छात्र छात्रवृत्ति का आवेदन करने से वंचित रह गए हैं। या फिर उनके आवेदन पूरे नहीं हो चुके हैं। इसकी बड़ी वजह अभी तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी ना होना और परीक्षा परिणाम जारी ना होना है। ऐसे में संगठन ने छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। संगठन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी परितोष श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रोशनी पॉल, मुवीन खान, विवेक कुमार, कृष्णा यादव मौजूद रहे।