Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There should be a CBI investigation into the death of Mukhtar Ansari demands former UP DGP Sulkhan Singh

मुख्तार अंसारी की मौत की हो सीबीआई जांच, यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की सरकार से मांग

मुख्तार अंसारी की मौत पर उठ रहे सवालों के बीच यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत की सीबीआई जांच हो। ।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 31 March 2024 12:49 PM
share Share

जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में उठ रहे सवालों के बीच यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का बयान सामने आया है। प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि सभी तरह का संदेह दूर करने के लिए बांदा जेल में बंद रहे माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह जालौन के कोंच नगर में एक निजी कार्य में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।  

उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी राज्य की अभिरक्षा में था और उसने कोर्ट में यह आरोप लगाया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है और उसकी हत्या की जा सकती है, इसलिए इस मामले से संदेह को दूर किया जाना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी यह प्रकरण सीबीआई को सौंप देना चाहिए। एक सवाल के जवाब में पूर्व डीजीपी ने कहा कि होने को कुछ भी हो सकता है। पुलिस जब फर्जी मुठभेड़ कर सकती है तो कुछ कर सकती है, मर्डर कर सकती है तो कुछ भी कर सकती है। प्रदेश में सजायाफ्ता और विचाराधीन मामलों को मिलाकर इस समय 250 पुलिसकर्मी जेल में हैं। जब मुख्तार ने आरोप लगाया और घटना हो गई तो पर्याप्त संदेह पैदा होता है। राज्य सरकार का स्पष्ट स्टैंड है कि हम कानून के शासन में विश्वास करते हैं। ऐसे में इस संदेह की हवा को साफ करना बेहद जरूरी है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें