Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The department has geared up to stop electricity theft in UP now it will tighten the noose like this teams have been formed in every district

यूपी में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने कसी कमर, अब ऐसे कसेगी नकेल, जिले-जिले बनीं टीमें

उत्तर प्रदेश में बिजली की लगातार बढ़ती मांग और लाइन लॉस रोकने के लिए अधिकारी कमर कस चुके हैं। बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नया तरीका अपनाया जा रहा है। इसके लिए टीमें बना दी गई हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसी लखनऊWed, 26 June 2024 03:00 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में बिजली की लगातार बढ़ती मांग और लाइन लॉस रोकने के लिए अधिकारी कमर कस चुके हैं। बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नया तरीका अपनाया जा रहा है। इसके लिए टीमें बना दी गई हैं। यह टीमें देर शाम या रात में घर-घर इस तरह से छापेमारी कर रही हैं कि अंदर मौजूद लोगों को कई बार पता भी नहीं चल रहा है। टीम में न सिर्फ विजलेंस के अधिकारी कर्मचारी शामिल किए गए हैं बल्कि इलाके के जेई और अन्य अधिकारियों को भी रखा गया है। बिजली विभाग को खबर मिली थी कि कुछ लोग मीटर से बाइपास करके चोरी तो करते हैं लेकिन शाम ढलने के बाद से लेकर सुबह तक यह किया जाता है। ऐसे में देर शाम और रात में छापेमारी का प्लान बनाया गया है। 

वाराणसी में मंगलवार की देर शाम लहरतारा में अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह के निर्देश पर विजिलेंस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नेतृत्व उपखंड अधिकारी जितेंद्र प्रसाद, एडीओ डीपीएच और जेई मंडुआडीह नवनीत कुमार संग विजिलेंस प्रभारी ललितेश त्रिपाठी, जेई विकास दुबे, लाइनमैन सीनोद राय, लक्ष्मन दास ने बायपास कर चोरी से बिजली जलाते 11 लोगों को पकड़ा। सभी 11 लोगों के खिलाफ बायपास कर बिजली चोरी करने को लेकर मडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

इसी तरह लखनऊ में लेसा ने मंगलवार को आलमबाग और सआदतगंज में चेकिंग अभियान में 29 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। मुख्य अभियंता ने बताया कि चोरी की बिजली से एसी-कूलर चला रहे थे। विभाग ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रयागराज में खुसरोबाग उपकेंद्र के तहत हिम्मतगंज के भुसौरी टोला में बिजली चोरी पकड़े जाने पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के साथ विवाद किया गया। आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। खुल्दाबाद पुलिस ने विभागीय जेई की शिकायत पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थाने में दी गई तहरीर में जेई शंकर ने बताया है कि बिजली चोरी रोकने के लिए वह 24 जून को एसडीओ बहादुर सिंह और दूसरे कर्मचारियों के साथ भुसौली टोला गए थे। मोहल्ले में फिरोज खान के यहां कनेक्शन के साथ कटिया लगाकर बिजली इस्तेमाल करते पकड़ा गया। कनेक्शन काटने पर फिरोज और उनके भाई ने गाली-गलौच की। विवाद खड़ा किया। सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। जेई की शिकायत पर पुलिस ने फिरोज और उसके भाई के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, महराजगंज में चेहरी फीडर क्षेत्र के तुलसीपुर में चेकिंग करने पहुंची टीम के साथ गांव के लोगों ने मारपीट कर दी। जेई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को दी तहरीर में अवर अभियंता ननकू वर्मा ने बताया है कि शासन के आदेश पर बिजली विभाग विद्युत सेवा अभियान चला रहा है। टीम तुलसीपुर पहुंची थी। आरोप है कि चेकिंग अभियान के दौरान गांव के उपभोक्ताओं ने कहासुनी के बाद मारपीट कर ली। इसमें लाइनमैन को काफी चोटें आई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें