छात्र करते रहे इंतजार,खातों में नहीं पहुंची छात्रवृत्ति
नवम्बर के आखिरी दिन छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की आस लगाए छात्रों की उम्मीदों को झटका लगा। सात हजार से ज्यादा छात्रों के बैंक खातों में धनराशि नहीं पहुंची। समाज कल्याण विभाग ने पहले ही घोषणा कर...
Amit Gupta संवाददाता , कानपुर Wed, 1 Dec 2021 04:11 PM
Share
नवम्बर के आखिरी दिन छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की आस लगाए छात्रों की उम्मीदों को झटका लगा। सात हजार से ज्यादा छात्रों के बैंक खातों में धनराशि नहीं पहुंची। समाज कल्याण विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस बार जिन छात्रों ने पहले आवेदन कर दिया है उनको 30 नवंबर तक योजना का लाभ दे दिया जाएगा। विभाग ने छात्रों के बैंक खातों में राशि भेजने की तैयारी भी पूरी कर ली थी। फिर भी कुछ कारणों से ऐसा न हो सका। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ.प्रज्ञा पांडेय ने कहा कि छात्रवृत्ति क्यों नहीं आई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। बुधवार को लखनऊ में निदेशालय से जानकारी जुटाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक-दो दिन में छात्रों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।