Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़state universities and degree college teachers retirement age could be increase interview for pgt

यूपी में इनके लिए 3 साल बढ़ सकती है रिटायरमेंट एज, इन पदों पर भर्ती के लिए नहीं देना होगा इंटरव्‍यू

उत्‍तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने की संभावना बढ़ गई है। 13 मार्च को बैठक बुलाई गई है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊSun, 5 March 2023 05:25 AM
share Share
Follow Us on

Retirement Age: उत्‍तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने की संभावना बढ़ गई है। योगी आदित्‍यनाथ सरकार इस मुद्दे पर विचार करने जा रही है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने 13 मार्च को विभागीय समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें एक मुद्दा यह भी है। इसके साथ ही यूपी के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती से इंटरव्‍यू की व्यवस्था खत्म होगी। 

रिटायरमेंट एज बढ़ाने की सम्‍भावना वाली बैठक उच्‍च शिक्षा मंत्री की अध्‍यक्षता में होगी। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों पत्र भेजकर इस बैठक का एजेंडा जारी किया। बैठक में कुछ राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाने, असिस्टेंट प्रोफेसर के विज्ञापित 1107 पदों के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन, असिस्टेंट प्रोफेसर व सहायक कुलसचिवों की प्रोन्नति के लिए डीपीसी, नए महाविद्यालयों में एलएलबी पाठ्यक्रमों का मानक निर्धारित करने, राज्य विश्वविद्यालयों में शैक्षिक पदों को भरने, तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों का अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने आदि अहम मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती से खत्म होगा साक्षात्कार
प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती से साक्षात्कार की व्यवस्था खत्म होगी। बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की भर्तियों के लिए गठित हो रहे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के विधेयक में इसका प्रावधान करने की तैयारी है। वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर जबकि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें