Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़State President Bhupendra Chaudhary has said that Varun Gandhi is with BJP

भाजपा के साथ हैं वरुण गांधी... टिकट कटने के सवाल पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वरुण गांधी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता है, वह पार्टी के साथ है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 27 March 2024 04:01 PM
share Share
Follow Us on

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान सामने आया है। पीलीभीत में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रत्याशी जितिन प्रसाद के नामांकन के उपरांत चुनावी जनसभा में शामिल होने आए भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष भूपेन चौधरी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वरुण गांधी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता है। वह पार्टी के साथ हैं। जहां भी उपयोग लगेगा उनसे बात करके उन्हें लाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा संसदीय सीट पर जितिन प्रसाद केंद्र की योजनाओं और भाजपा के कार्य व अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच है। चुनाव में बड़ी जीत हासिल होगी।

वरुण गांधी से जुड़े सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वरुण गांधी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और वे हमारे साथ हैं। चुनाव प्रचार के लिए वरुण के आने के संबंध में हुए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वरुण से बात करके पार्टी उनके कार्यक्रम तय करेगी। भाजपा में कार्यकर्ता के नाते जो भी दायित्व मिलते हैं, उसे सभी लोग मिलकर पूरा करते हैं।

पीलीभीत-बहेड़ी समेत यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन ही सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधियों समेत अन्य कुल चार लोगों ने नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में जाकर खरीदे। सांसद प्रतिनिधि कमलकांत ने सांसद वरुण गांधी के लिए चार सेट तो वहीं अन्य लोगों ने कुल चार नामांकन पत्र खरीदे। इस दौरान कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस बल तैनात रहा।

बता दें कि इस बार भाजपा पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है। वहीं, बसपा ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू और इंडिया गठबंधन के अंतर्गत सपा ने भगवत सरन गंगवार को प्रत्याशी बनाया है। बरेली के रहने वाले भगवत सरन गंगवार पांच बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें