Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़State Election Commission announced dates nagar nikay chunav voting will be held two phases 13th May Result

यूपी निकाय चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होगा इलेक्शन; 13 मई को आएगा रिजल्ट

यूपी निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयोग ने रविवार को निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 760 नगर निकायों में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 13 मई को रिजल्ट आएगा।

Dinesh Rathour लाइव हिंदुस्तान, लखनऊSun, 9 April 2023 07:20 PM
share Share

यूपी में होने वाले निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 760 नगर निकायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ यूपी में आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि यूपी में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।  पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। 13 मई को सभी सीटों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका, 544 नगर पंचायतों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग के लिए उम्मीदवार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।  दूसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन कराए जा सकेंगे। चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को पहले चरण की चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अप्रैल तक नामांकन वापसी की जा सकेगी।

पहले चरण में इन जिलों में होगा चुनाव

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर

दूसरा चरण में वोटिंग

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मिर्जापुर 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें