Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SP collusion with BJP Barelvi Maulana angry over SP not fielding Muslim candidate Rajya Sabha wrote letter to Akhilesh yadav

BJP से सपा की है साठगांठ, राज्यसभा में सपा से मुस्लिम उम्मीदवार न उतारने पर बरेलवी मौलाना नाराज, अखिलेश को लिखी चिट्ठी

समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा में मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व न देने का आरोप लगाते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सपा मुखिया...

Dinesh Rathour कार्यालय संवाददाता, बरेलीThu, 15 Feb 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा में मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व न देने का आरोप लगाते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखी है। साथ ही उनपर भाजपा से साठगांठ होने का आरोप भी लगाया है। सुन्नी बरेलवी मसलक से ताल्लुक रखने वाले मौलाना शहाबुद्दनी ने अखिलेश यादव को संबोधित पत्र में लिखा है कि आपने पिछड़ा, दलित और मुसलमानों को मिलाकर पीडीए बनाया, और इसी बैनर तले अभियान भी चला रहे हैं। आपको ये बखूबी मालूम है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के इतने विधायक जीतकर आए हैं वो सब मुसलमानों के वोट की बदौलत जीते हैं। 2022 के चुनाव में 98 फीसद मुसलमानों ने सपा को वोट देकर लाज बचाई। वरना काफी बिरादरियों सहित खुद आपकी बिरादरी भी भाजपा के साथ चली गई थी। मुसलमानों के इतने बड़े समर्थन के बावजूद भी एक मुसलमान को भी अपने राज्यसभा भेजना गवारा नहीं समझा है।

पत्र में यह भी कहा कि गत महीनों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हुए। इस चुनाव से पहले आप इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने। कांग्रेस उक्त राज्यों में बहुत अच्छी पोजीशन में थी जबकि समाजवादी पार्टी का इन राज्यों में कोई वजूद भी नहीं है। इसके बावजूद भी आपने मुस्लिम बहुल इलाको में सपा के उम्मीदवार उतारें जिसकी वजह से वोटों का बिखराव हुआ और भाजपा को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा। 

मौलाना ने अखिलेश पर साधा निशाना

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों के नुमाया चेहरे को लोकसभा चुनाव से दूर रखना चाहते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि आप कमजोर उम्मीदवारों को उतारने का इरादा रखते हैं। लखनऊ में जिस तरीके से बीजेपी के राजनाथ सिंह के खिलाफ एक कमजोर चेहरा उतार कर आपकी तरफ से राजनाथ सिंह को कमोबेश वॉकओवर जैसा दे दिया गया है। यह बात अवाम को बेचैन कर रही है। इन तमाम बातों से जाहिर होता है कि आप चोर दरवाजे से भाजपा का समर्थन करना चाह रहे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें