Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़smuggling allegation on piyush jain case filed under custom act

पीयूष जैन पर तस्‍करी का भी आरोप, कस्‍टम एक्‍ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा 

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डीआरआई ने पीयूष जैन के खिलाफ कस्टम एक्ट 135 का मुकदमा दर्ज किया है। उस पर तस्करी करने का आरोप लगा है। अब जल्द ही डीआरआई की टीम जेल...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , कानपुरFri, 18 March 2022 09:46 AM
share Share

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डीआरआई ने पीयूष जैन के खिलाफ कस्टम एक्ट 135 का मुकदमा दर्ज किया है। उस पर तस्करी करने का आरोप लगा है। अब जल्द ही डीआरआई की टीम जेल में पीयूष से पूछताछ करके साक्ष्य जुटाएगी।

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर और कन्नौज स्थित फर्म में छापा मारकर महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने 196 करोड़ रुपये, 23 किग्रा विदेशी मुहर लगा सोना और 600 लीटर चंदन का तेल बरामद किया था । वहीं विदेशी सोना बरामदगी के मामले में डायरेक्टरेट आफ रेवन्यू इंटेलीजेंस विवेचना कर रहा है । मामले में डीआरआई की टीम ने पीयूष जैन के खिलाफ लखनऊ में कस्टम एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। उसी मामले में रिमांड लिया गया है। अब पीयूष के खिलाफ दूसरा मामला भी चलेगा।

पीयूष को सोना तस्करी का आरोपित माना: डीआरआई ने पीयूष को सोना तस्करी का आरोपित माना है। सोना पीयूष तस्करी के जरिए विदेश से भारत लाया है। विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि डीआरआई ने दूसरा मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जल्द पीयूष जैन से होगी पूछताछ: अब जल्द ही दोबारा पीयूष जैन से पूछताछ होगी। इसके लिए अनुमति मांगी जाएगी। जिससे साक्ष्य जुटाकर दो महीने में चार्जशीट दाखिल की जा सके। अभी तक चंदन के तेल को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। डीजीजीआई की टीम को चंदन तेल के मामले में कार्रवाई करनी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें