Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Smoke was coming out from bag Avadh Assam Express train at Bareilly Junction there was panic among passengers RPF immediately evacuated coach

अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में बैग से निकल रहा था धुंआ, यात्रियों में मची भगदड़, आरपीएफ ने तुरंत खाली कराया कोच 

यूपी के बरेली जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस के कोच एस-2 में अचानक धुआं निकालने लगा। धुंआ देखते ही यात्रियों में चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई।

Dinesh Rathour कार्यालय संवाददाता , बरेली।Mon, 13 Nov 2023 02:53 PM
share Share

यूपी के बरेली जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस के कोच एस-2 में अचानक धुआं निकालने लगा। धुंआ देखते ही यात्रियों में चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई। शोर-शराब सुनकर आरपीएफ कोच के अंदर पहुंची और आनन-फानन में कोच को खाली करा दिया। इस दौरान कई यात्रियों के चोट भी आई है। भगदड़ का माहौल था। दहशत में यात्री थे। पौन घंटा तक अफरातफरी रही। 12:45 बजे ट्रेन आई थी, 1:30 बजे रवाना हुई।

ट्रेन में आग की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची, तो जंक्शन पर सीएफओ चंद्र मोहन शर्मा, सीओ स्वेता यादव टीम के साथ पहुंच गईं। कोच में धुआं निकल रहा था। सर्च अभियान चलाया गया। एक बैग मिला, जिसमें कुछ आतिशबाजी थी। उसी में धुआं निकल रहा था। बैग को आरपीएफ ने कब्जे में ले लिया है। किस यात्री का बैग था कुछ पता नहीं चला। ट्रेन को सवा बजे चलाने का प्रयास किया गया। यात्रियों की अधिक भीड़ थी। बार-बार चेन पुलिंग की जा रही थी।

1:30 बजे ट्रेन को बरेली जंक्शन से रवाना कर दिया गया। इसके साथ ही कोच में आरपीएफ के एसआई और सिपाहियों की ड्यूटी भी लगा दी गई। जिससे रास्ते में किसी प्रकार की कोई घटना हो, तो उसे तत्काल ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा सके। इस दौरान तमाम यात्रियों के बैग आदि भी इधर-उधर रेल ट्रैक पर गिर गए। तमाम जूते चप्पल भी बिखरे हुए थे। कई मोबाइल भी गिर गए। भगदड़ के दौरान 10-15 यात्रियों के चोटें भी आई। कई बच्चे भी चोटिल हुए हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें