Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़shivpal yadav felt bad due to deputy cm keshav maurya s comment on akhilesh yadav gave a strict reply

शिवपाल को बुरी लगी अखिलेश पर डिप्‍टी CM केशव मौर्य की टिप्‍पणी, दिया सख्‍त जवाब 

सपा के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को अपने भतीजे अखिलेश यादव पर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गई टिप्‍पणी इतनी बुरी लगी कि उन्‍होंने अपने एक्‍स अकाउंट पर इसका सख्‍त जवाब दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊMon, 25 Dec 2023 09:16 AM
share Share

Shivpal Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को अपने भतीजे और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा की गई टिप्‍पणी इतनी बुरी लगी कि उन्‍होंने अपने एक्‍स अकाउंट पर इसका सख्‍त जवाब दिया। डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्‍स अकाउंट पर एक पोस्‍ट में अखिलेश यादव पर टिप्‍पणी करते हुए लिखा था कि जिस दिन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव ने शपथ ली है। सपा बहादुर अखिलेश यादव के पीडीए (परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सदस्य बहुत उखड़े-उखड़े हैं। आगे उन्होंने कहा कि सैफई हवाई अड्डा बन सकता है तो बंदायू में क्यों नहीं!
 
इस पर सख्‍त जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने अपने एक्‍स अकाउंट पर लिखा, 'हम समाजवादी लोग तो चाहते हैं कि आप उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हवाई अड्डा बनवा दें, लेकिन इसके पहले आप कौशांबी में एक हवाई पट्टी भी बना दें, अगर आपकी सरकार में सुनी जा रही है तो? वैसे भी पूरे प्रदेश में सड़क पर चलते हुए 'हवाई' सफर का अहसास तो हो ही रहा है सरकार।'

दरअसल, मध्‍य प्रदेश में बीजेपी द्वारा डॉ.मोहन यादव को मुख्‍यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही इसके यूपी और बिहार की सियासत पर पड़ने वाले असर को लेकर अटकलें लग रही हैं। राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि बीजेपी ने यूपी में समाजवादी पार्टी और बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल के आधार वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है। राजनीतिक पंडित बताते हैं कि दोनों राज्‍यों में यादव मतदाता परंपरागत रूप से सपा और राजद को वोट करता रहा है। अब बीजेपी भी अपनी दावेदारी पेश कर रही है। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्‍पसंख्‍यक) के गठजोड़ की बात कर रहे हैं। उनका दावा है कि 2024 में पीडीए एनडीए को हरा देगा। अखिलेश के पीडीए को परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताकर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले भी तंज कसते रहे हैं। 

ये है पुरा मामला

बता दें कि इन दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर चल रहा है। अब इसमें चाचा शिवपाल भी अखिलेश की ओर से शामिल हो गए हैं। अखिलेश यादव ने डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य की एक वीडियो क्लिप लेकर उन पर निशाना साधा था। इस वीडियो क्लिप में डिप्‍टी सीएम जनता से रोडवेज बस अड्डा की जगह हवाई अड्डा बनाने की बात कहते नज़र आ रहे हैं। डिप्‍टी सीएम बदायूं में थे। वह अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे कि वहां मौजूद लोगों में से किसी ने रोडवेस बस अड्डे की जरूरत बतानी शुरू कर दी। इसके जवाब में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बस अड्डा नहीं हवाई अड्डा बनवाएंगे। अखिलेश यादव ने इसी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंज कसा था कि भाजपाई बस अड्डा तो दे नहीं पा रहे और वादा हवाई अड्डे का कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि सच तो ये है कि आम जनता को ही नहीं बल्कि भाजपा नेताओं को भी एक 'हवा-हवाई अड्डे' की जरूरत है जहां से वो अपने झूठ की उड़ानें भर सकें। जनता का मजाक उड़ाना निंदनीय है, बदायूं की जनता इसका जवाब अगले चुनाव में भाजपा को हराकर देगी। अखिलेश यादव के इसी वार पर पलटवार करते हुए डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट में पीडीए को लेकर तंज कसा जिसके जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने उन्‍हें सख्‍त जवाब दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख