Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़shivpal singh yadav allegation on administration in mainpuri said drone se ho rahi hai nigrani

शिवपाल की कौन करवा रहा है ड्रोन से निगरानी? मैनपुरी में मतदान से पहले चढ़ा सियासी तापमान

Mainpuri By Election 2022: शिवपाल सिंह यादव ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी और समर्थकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। कहा कि मैनपुरी-इटावा में पुलिस ने पूरी रात छापामारी की।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , मैनपुरीSun, 4 Dec 2022 12:42 PM
share Share
Follow Us on

Shivpal Singh Yadav: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए कल यानि 5 दिसम्‍बर 2022 को मतदान होना है। इस बीच मैनपुरी का सियासी तापमान चढ़ गया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार खुलकर मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। उन्‍होंने कहा कि मैनपुरी और इटावा में सपा प्रत्‍याशी डिंपल यादव के समर्थकों और सपा व प्रसपा के कार्यकर्ताओं के घर पुलिस ने पूरी रात छापामारी की। भरथना में ब्‍लॉक प्रमुख पति को गिरफ्तार कर लिया। उनकी और समर्थकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 

यूपी सरकार से बेहद नाराज दिख रहे शिवपाल सिंह यादव ने एक निजी चैनल से कहा कि जिस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है वह अभी तुरंत उसके यहां जाएंगे। जरूरत पड़ेगी तो डीएम और पुलिस कप्‍तान के ऑफिस का घेराव भी करेंगे। उन्‍होंने आरोप लगाया कि पुलिस, मैनपुरी और इटावा में उनके घर, एसएस मेमोरियल स्‍कूल और जहां-जहां वह जाते हैं वहां-वहां निगरानी कर रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी को उन्‍होंने निजता का बड़ा उल्‍लंघन बताया। शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार चाहे जितने जुल्‍म कर ले लेकिन मैनपुरी में हवा सपा की है और डिंपल यादव ही यहां से जीतेंगी। 

डिंपल को समर्थन के बाद लगातार सुर्खियों में हैं शिवपाल 
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 2022 में बहू डिंपल यादव के समर्थन में अखिलेश यादव से एका करने के बाद शिवपाल लगातार चर्चा में हैं। पिछले दिनों उनकी सुरक्षा जेड श्रेणी से घटाकर वाई श्रेणी कर दी गई थी। इस बीच लखनऊ में उनका आलीशान सरकार बंगला खाली कराने की तैयारी और रिवर फ्रंट घोटाले की जांच शुरू होने की भी चर्चा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें