शराबी की अजब नवाबी; दारू की दुकान बंद हो गई तो आधी रात सांसद को मिला दिया फोन, ऑडियो वायरल
बरेली के एक शराब शौकीन की अजब नवाबी सामने आई है। उसे शराब की तलब उठी और दुकान बंद देखी तो सीधे सांसद छत्रपाल गंगवार को फोन मिला दिया। सांसद पहले समझ नहीं पाए फिर उसकी जमकर क्लास लगा दी।
बरेली के एक शराब शौकीन की अजब नवाबी सामने आई है। उसे शराब की तलब उठी और दुकान बंद देखी तो सीधे सांसद छत्रपाल गंगवार को फोन मिला दिया। आधी रात करीब 12 बजे फोन करते हुए शिकायत की कि दस बजे से पहले ही शराब की दुकान बंद कर दी गई। पहले तो सांसद उसकी बातों को समझ ही नहीं पाए। फिर सद ने नाराज होते हुए खुद के दिल्ली में होने और वहीं से शराब भेजने की बात पूछी तो शराबी उनके आक्रोश को समझ नहीं सका और अपना पता बताते हुए फोन नंबर सेव कर लेने की बात तक कह दी। इसके बाद तो सांसद का गुस्सा फूट पड़ा। शराबी की ठीक से क्लास लगाई और खूब फटकारा। सांसद और शराबी की बातचीत का ऑडियो अब वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल ऑडियो में
शराबी: हां सर जी नमस्कर, छत्रपाल जी बोल रहे हैं।
सांसद: नमस्ते, बोल रहा हूं।
शराबी: मैं अशरफीलाल गंगवार बोल रहा हूं।
सांसद: प्रणाम
शराबी: भट्ठी 10 बजे से पहले बंद हो गई।
सांसद : दस बजे से पहले क्या बंद हो गई
शराबी : अरे भट्ठी बंद हो गई है...भट्ठी।
सांसद : काहे की भट्ठी?
शराबी: शराब की भट्ठी।
सांसदः मैं समझा नहीं आपकी बात
शराबीः मैं कह रहा था शराब पीनी थी भट्टी बंद हो गई
सांसद: तो क्या आपको शराब की जरूरत है। मैं दिल्ली से भिजवाता हूं।
शराबी: शराब दिल्ली से भिजवाओगे क्या।
सांसद: हां जब मैं दिल्ली में हूं, तो शराब दिल्ली से ही भिजवाउंगा।
शराबी: कोई बात नहीं दिल्ली से ही भिजवा देना।
सांसद: कहां के रहने वाले हो?
शराबी: भोजीपुरा का।
सांसद: भोजीपुरा में कहां के
शराबी: भोजीपुरा में भलसाने का रहने वाला हूं। मेरा नंबर सेव कर लेना।
सांसद: शराब भिजवाने के लिए नंबर सेव करूं?
सांसद: क्यों सेव कर ले, तुम मुझे पहचाने नहीं हो, जिस तरह का समझ रहे हो मैं उस तरह का नहीं हूं। मेरी पहचान नहीं कर पाए हो। गलतफहमी निकाल देना, तुम दारू की बात छोड़ो, मैंने न जाने कितनों के घर तक छुड़वा दिए।
शराबी: बीच में बात काटते हुए.... भट्टी दस बजे से पहले बंद न हो।
सांसद: तुम मुझे पहचाने नहीं हो, जब पहचान जाना तब बात करना
शराबी: ठीक है...और फोन कट जाता है।