Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Senior officials have been appointed as observers for the first phase of UP civic elections see the list

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को बनाया गया प्रेक्षक, देखिए लिस्ट

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए सभी संबंधित जिलों में शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना करवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया है। 29 की शाम तक पहुंचने का निर्देश दिया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 27 April 2023 11:25 PM
share Share
Follow Us on

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए सभी संबंधित जिलों में शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना करवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी अपने-अपने जिले में हर सूरत में 29 अप्रैल की शाम तक अवश्य पहुंचना सुनिश्चत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि तैनात प्रेक्षकों को अपने तैनाती वाले जिले में पहुँच कर ही 29 अप्रैल को सायंकाल तक आयोग को सूचना भेजनी होगी।

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शामली में अंजनी कुमार सिंह निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद,  मुजफ्फरनगर में  आर रमेश कुमार प्रमुख सचिव रेशम विभाग, सहारनपुर में  अनिल कुमार सागर प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग, आशुतोष कुमार द्विवेदी विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग,  बिजनौर में  मुकेश कुमार मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, अमरोहा में  नीना शर्मा निदेशक प्रशासन एवं प्रबन्धक अकादमी को प्रेक्षक बनाया गया है।

मुरादाबाद में  मोनिका रानी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्ध नगर,  सुरेन्द्र प्रसाद सिंह  अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर, रामपुर में  अनिल कुमार-तृतीय सचिव श्रम एवं रोजगार, सम्भल में  धनलक्ष्मी के., सचिव, मानवाधिकार आयोग,  आगरा में रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त,  राजेन्द्र सिंह-द्वितीय विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, फिरोजाबाद में डा. हरि ओम, प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग, महेन्द्र वर्मा आयुष मिशन,  मथुरा में  अजय चौहान प्रमुख सचिव  लोक निर्माण विभाग को प्रेक्षक बनाया गया है।

मैनपुरी में  नागेन्द्र प्रताप मुख्य कार्यपालक अधिकारी बृज तीर्थ विकास परिषद मथुरा, झाँसी में  मानवेन्द्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, सुनील कुमार वर्मा विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, जालौन में  गौरी शंकर प्रियदर्शी आयुक्त ग्राम्य विकास,  ललितपुर में डा. सेन्थिल पाण्डियन सी., आयुक्त आबकारी,  कौशाम्बी में अरविन्द कुमार चौहान उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण, प्रयागराज में  अलोक कुमार-3 प्रमुख सचिव,  नियोजन विभाग,  कृतिका शर्मा अपर आयुक्त उद्योग कानपुर, फतेहपुर में  आशुतोष निरंजन विशेष सचिव नियोजन, प्रतापगढ़ में  सत्य प्रकाश अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज, उन्नाव में  राजेश कुमार आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर नगर, हरदोई में  कृष्ण कुमार गुप्ता विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, लखनऊ में  लीना जौहरी प्रमुख सचिव आयुष राज कुमार-प्रथम, अपर निदेशक पंचायती राज को प्रेक्षक बनाया गया है।

रायबरेली में कंचन वर्मा महानिरीक्षक रजिस्ट्रेशन,  सीतापुर में डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण,  लखीमपुर खीरी में  शाहिद मंजर अब्बास रिज़वी,  सचिव वित्त विभाग गोण्डा में  अनिल कुमार मिश्र, रजिस्ट्रार, डा. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ, बहराइच में  रणविजय सिंह यादव अपर आयुक्त  लखनऊ मण्डल, बलरामपुर में  देवेन्द्र सिंह कुशवाहा विशेष सचिव एपीसी ब्रान्च एवं निदेशक यू.पी.एग्रो, श्रावस्ती में  विजय किरन आनन्द प्रभारी महानिदेशक स्कूली शिक्षा को जिम्मा मिला है।

गोरखपुर में सन्दीप कौर विशेष सचिव  महिला कल्याण एवं पुष्टाकार विभाग, रमेश चन्द्र शर्मा अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा, देवरिया में  रमाकान्त पाण्डेय प्रबन्ध निदेशक शुगर मिल्स फेडरेशन,  महराजगंज में  शिव प्रसाद-1 विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कुशीनगर में  अनिल कुमार अपर खाद्य आयुक्त एवं सचिव,  गाजीपुर में  जगदीश प्रसाद सचिव सूचना आयोग,  वाराणसी में  सुभाष चन्द्र शर्मा प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग व सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण, चन्दौली में  प्रमोद कुमार उपाध्याय निदेशक पंचायती राज और जौनपुर में अभिषेक गोयल उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी को प्रेक्षक बनाया गया है।

यह भी दिए निर्देश

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं कि अपने तैनाती जिला मुख्यालय पर पहुँच कर मतदान की समुचित तैयारियों के बारे में अधिकारियों की बैठक कर जानकारियां आयोग को  शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि तैनात प्रेक्षकों को निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान संबंधी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण अवश्य करना होगा ताकि स्वतत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से अवश्य पूर्ण हो जाएं।

उन्होंने कहा है कि प्रथम चरण के चार मई को होने वाले मतदान के दिन भी निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक भ्रमण कर मतदान को शान्तिपूर्ण, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्यवेक्षण का कार्य सुनिश्चित करें। यदि कोई गम्भीर समस्या परिलक्षित होती है तो उसे आयोग के संज्ञान में तत्काल लाना अनिवार्य होगा। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तैनात प्रेक्षकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मतदान समाप्त होने के बाद समस्त निर्वाचन सामग्री स्ट्रांग रूम में रखने के बाद आयोग को अवगत कराकर ही तैनाती जिले के मुख्यालय को छोड़ेंगे। यदि संबंधित जिलों  में तैनात प्रेक्षकों द्वारा निर्देशानुसार वांछित जानकारी समय से नहीं उपलब्ध कराई जाती है तो विवश होकर नियमानुसार कार्यवाही करायी जाएगी।  

मनोज कुमार ने प्रथम चरण में तैनात प्रेक्षकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले में स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों के बारे में भी संबंधित अधिकारियों की बैठक कर सकुशल मतगणना के लिए समस्त आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराएं। मतगणना के दिन मतगणना स्थलों का सतत भ्रमण कर मतगणना का आयोग के निर्देशानुसार पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें