Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sdm who forced complainant become cock critisized cm yogi adityanath warned officers

फरियादी को मुर्गा बनाने वाले SDM चौतरफा घिरे, CM योगी ने अफसरों को सुनाई खरी-खरी; बोले-जनता से दुर्व्‍यवहार अस्‍वीकार्य

बरेली में फरियादी को मुर्गा बनाने वाले SDM जहां सोशल मीडिया में चौतरफा आलोचना के शिकार हो रहे हैं। वहीं अब सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को दो टूक संदेश दिया है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, बरेलीSun, 17 Sep 2023 02:24 PM
share Share

CM Yogi Adityanath: बरेली में फरियादी को मुर्गा बनाने वाले एसडीएम उदित पवार चौतरफा घिर गए हैं। दफ्तर में फरियादी को मुर्गा बनाकर मंद-मंद मुस्‍कुराते एसडीएम का वीडियो वायरल होते ही जहां डीएम ने उन्हें उनके पद से हटा दिया था वहीं सोशल मीडिया में वह चौतरफा आलोचना के शिकार हो रहे हैं। वहीं अब सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को दो टूक संदेश दिया है। 

सचिवालय एनेक्‍सी में राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक में सीएम ने जिलाधिकारियों से कहा कि थानों और तहसीलों की कार्यप्रणाली में और सुधार लाने की जरूरत है। उन्‍होंने जिलों में हर स्‍तर पर हर कार्य दिवस पर जनसुनवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि जनता के साथ दुर्व्‍यवहार पूरी तरह अस्‍वीकार्य है। ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भू माफिया और खनन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई धीमी न हो पाए। एंटी भूमाफिया सेल को पूरी तरह से एक्टिवेट किया जाए।

सीएम योगी ने स्वामित्व योजना, बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन, चकबंदी के लंबित मामलों एवं आईजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन की मासिक रैंकिंग की समीक्षा की। उन्‍होंने राजस्व मामलों और आईजीआरएस रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने पैमाइश, वरासत, नामांतरण, चकबंदी और प्रमाणपत्रों को जारी करने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। खराब प्रदर्शन करने वाले डीएम को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने यहां लंबित मामले जीरो कर लें। इन जिलों में बलिया, प्रतापगढ़, जौनपुर, गोंडा प्रमुख हैं।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय एनेक्सी में सीएम कमांड सेंटर से प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ राजस्व मामलों के संबंध में समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा राजस्व मामले समय से निस्तारित हों। संबंधित सभी कर्मचारियों की हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाए।

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
एसडीएम द्वारा फरियादी को मुर्गा बनाए जाने के प्रकरण पर यूपी सरकार को घेरते हुए समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार स्वत: संज्ञान लेकर अधिकारी को निलंबित करके जाँच बैठाए या फिर न्यायालय इसका स्वत: संज्ञान ले। 

लोन किस्त के समय से डिजिटल भुगतान पर छूट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई सेक्टर से जुड़े उद्यमियों व कारीगरों को 50,000 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित कर इतिहास रच दिया है। इतने बड़े पैमाने पर लघु उद्यमियों को कर्ज बांटने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल पेमेंट द्वारा किस्त समय पर जमा करने वाले व्यक्ति को लोन के ब्याज में राज्य सरकार सब्सिडी देगी। ग्राम सचिवालय के निकट एक हाट बनेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई सेक्टर से जुड़े उद्यमियों व कारीगरों को 50,000 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित कर इतिहास रच दिया है। इतने बड़े पैमाने पर लघु उद्यमियों को कर्ज बांटने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल पेमेंट द्वारा किस्त समय पर जमा करने वाले व्यक्ति को लोन के ब्याज में राज्य सरकार सब्सिडी देगी। ग्राम सचिवालय के निकट एक हाट बनेगा। कॉमन फैसिलिटेशन सेण्टर बनाने पर तेजी से कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ये बातें शनिवार को विश्वकर्मा जयन्ती की पूर्व संध्या पर ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के अन्तर्गत टूल किट वितरण तथा एमएसएमई क्षेत्र हेतु 50 हजार करोड़ रुपये के मेगा ऋण वितरण समारोह के अवसर पर कहीं।

सीडी रेशियो 60 से 62 फीसदी किया जाए 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 05-06 वर्षों में उत्तर प्रदेश का ऋण जमा अनुपात 10 से 11 प्रतिशत बढ़ा है। इसे वर्तमान के 55-56 ़फीसदी से बढ़ाकर 60 से 62 ़फीसदी करने के लक्ष्य पर कार्य करना होगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण के साथ ही डिजिटल पेमेंट से भी लोगों को जोड़ा जाना चाहिए। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का संकल्प लिया है। इसमें एमएसएमई की अहम भूमिका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें