काशी विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए सावन के तीसरे सोमवार की तैयारी पूरी, जानें रूट और पार्किंग डिटेल
सावन के तीसरे सोमवार पर विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए भक्तों के आने का क्रम रविवार सुबह से ही शुरू हो जाएगा। उनके वाहनों की पार्किंग के लिए शहर में कई स्थल तय हैं। पढ़ें पूरी डिटेल।
वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार पर विश्वनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए भक्तों के आने का क्रम रविवार सुबह से ही शुरू हो जाएगा। उनके वाहनों की पार्किंग के लिए शहर में कई स्थल तय हैं। प्रयागराज, भदोही से वाराणसी रुट के श्रद्धालुओं के लिए भाष्कर पोखरा, मुड़ैला, एफसीआई गोदाम मंडुवाडीह, लहरतारा में रेलवे स्टेडियम, सिगरा में नटराज सिनेमा के पास खाली मैदान, काशी विश्वनाथ कोट्टई मन्दिर सिगरा ग्राउण्ड, मजदा सिनेमा हाल, काशी विद्यापीठ परिसर में पार्किंग होगी।
जौनपुर, आजमगढ़ से वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटिंग मेनारियल स्कूल (बड़ी) व (छोटी) मैदान, सेंट मेरी स्कूल (कैण्ट) के पास सड़क के पटरी पर, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का मैदान, क्वींस इंटर कालेज, नेशनल इंटर कॉलेज का मैदान पार्किंग स्थल होगा। गाजीपुर, चंदौली से आने वाले श्रद्धालु हवेलिया स्थित सड़क पर सारनाथ में, नेशनल इण्टर कालेज पीली कोठी, गोलगड्डा रेलवे का मैदान, भैंसासुर घाट के पास, टाउनहाल मैदागिन, हरिश्चन्द डिग्री कालेज के पास, मछोदरी वाहन खड़े कर सकेंगे।
सोनभद्र, मिर्जापुर से आने वाले श्रद्धालु नरिया से हैदराबाद रोड पर, बाबा कीनाराम आश्रम के सामने सड़क के दोनो तरफ पार्किंग होगी। मंगलवार सुबह आठ बजे तक ये मार्ग नो वेहिकल जोन : मैदागिन से गोदौलिया सोनारपुरा चौराहा, गुरुबाग से रामापुरा से बेनिया बाग तिराहा, ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा होकर गोदौलिया, भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा।
शहर में नहीं आएंगी बसें, तय हैं ठहराव स्थल
प्रयागराज व मिर्जापुर की तरफ से वाराणसी शहर में आने वाली बसें मोहनसराय से गंगापुर होकर अकेलवा होते हुए चांदपुर चौराहा तक जाएंगी। चांदपुर चौराहा से कपसेठी, भदोही, औराई या कछवांरोड होकर लौटेंगी।
सवारी वाहनों के लिए तय रूट
- गोलगड्डा तिराहा-चौकाघाट-लकड़ मंडी-संस्कृत विवि-जगतगंज- लहुराबीर-कबीरचौरा-मैदागिन-विश्वेश्वरगंज-गोलगड्डा तिराहा-चौकाघाट।
- लहुराबीर-जयसिंह चौराहा-मलदहिया चौराहा-साजन तिराहा- रथयात्रा- महमूरगंज-मंडुवाडीह चौराहा-भिखारीपुर-सुन्दरपुर नरिया मालवीय चौराहा लंका
- लंका से नरिया से सुन्दरपुर-भिखारीपुर तिराहा-मण्डुवाडीह- लहरतारा से कैंट रेलवे स्टेशन
- लंका से नरिया से सुन्दरपुर-भिखारीपुर तिराहा-बरेका-मण्डुवाडीह से लहरतारा-चांदपुर
- अंधरा पुल-मिंट हाउस तिराहा-अम्बेडकर चौराहा-जेपी मेहता से भोजूबीर से गिलट बाजार
- चौकाघाट-ताड़ीखाना-मकबूल आलम रोड-खजुरी तिराहे से पाण्डेयपुर।
इन सड़कों पर नहीं चलेंगे सवारी वाहन
बेनिया से गौदोलिया, पीडीआर लक्सा रामापुरा से गौदोलिया, सोनारपुरा से गौदोलिया, मैदागिन से गौदोलिया, गौदोलिया से मैदागिन, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा, ब्राडवे होटल सोनारपुरा से मदनपुरा होते हुए गौदोलिया, सूजाबाद से भदऊं चुंगी, लंका से सामने घाट, सामने घाट से लंका।