Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sant Ravidas Education Scheme poor children get financial assistance every month

संत रविदास शिक्षा योजना के तहत गरीब बच्चों को हर महीने मिलते हैं इतने रुपये, जानें आवेदन का तरीका

यूपी की राज्य सरकार श्रमिक बच्चों की पढ़ाई के लिए संत रविदास शिक्षा सहायता योजना चलाती है। जिसके तहत 25 साल से कम उम्र के बच्चों पढ़ाई के लिए हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 31 Oct 2023 11:42 AM
share Share

केंद्र से लेकर यूपी की राज्य सरकार छात्रों के लिए कई योजनाएं चालती है। इनमें से ही एक संत रविदास शिक्षा योजना है। जिसके तहत सूबे की सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए कक्षा एक से लेकर हायर एजुकेशन तक आर्थिक मदद करती है। दरअसल यूपी में कई गरीब बच्चे पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इस योजना की मदद से वह अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे। आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस योजना का लाभ किसे और कैसे मिलेगा।

सबसे पहले संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के पात्रता की बात करें तो इस योजना का लाभ केवल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही मिलेगा। 25 साल या इससे कम उम्र की बच्चों को किसी भी कक्षा में एडमिशन लेने पर सरकार की तरफ से मासिक सहायता दी जाती है। हालांकि अलग-अलग क्लास के लिए राशि भी अलग अलग है। जैसे 1 से 5 तक के बच्चों को हर महीने 100 रुपये, 6 से 8 तक के बच्चों को 150 प्रति महीने, 9वीं और 10वीं की पढ़ाई के समय 200 रुपये प्रति महीने, 11वीं और 12वीं में 250 रुपये, आईटीआई या समकक्ष पढ़ाई करने पर 500 रुपये प्रति महीने, पॉलिटेक्निक  या समकक्ष पढ़ाई पर 800 रुपये प्रति महीने, शासकीय संस्थानों में इंजीनियरिंग या समकक्ष पाठ्यक्रमों के दौरान 3000 रुपये और शासकीय संस्थानों में मेडिकल कोर्स के पाठ्यक्रमों में 5 हजार रुपये हर महीने मिलते हैं। वहीं इंजीनियरिंग और मेडिकल में स्नातकोत्तर करने पर 8 हजार महीने मिलते हैं।

शर्ते

छात्र का न्यूनतम 60 प्रतिशत की उपस्थिति क्लास में होनी चाहिए।
वह किसी अन्य छात्रवृति का लाभ न लिया हो। 
व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में पात्रता तभी मान्य होगी जब वह राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर प्रवेश परीक्षा पास करके एडमिशन लिया हो। 

डॉक्यूमेट्स

आवदेक का आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र 
जाति प्रमाण पत्र
स्कूल का प्रमाण पत्र
 बैंक डिटेल 
फोटो
पंजीकृत श्रमिक की डिटेल

आवेदन करने का तरीका

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले लेबर ऑफिस या तहसील जाएं।
यहां से आवेदन पत्र लेकर इसे भर दें साथ ही मांगे गए दस्तावेज भी संलग्न कर दें 
फिर इस फॉर्म को वहीं लेबर ऑफिस या तहसीलदार के पास जमा कर दें। 
ऐसे में आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख