Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saifai Medical College Junior doctor tried to commit suicide by injecting poison

डिप्रेशन में आकर जूनियर डॉक्टर ने खुद को लगाया जहरीला इंजेक्शन, हालत गंभीर

इटावा स्थित सैफई मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 29 March 2023 08:51 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैफई मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक अच्छे शहर में एडमिशन ना मिलने के कारण डिप्रेशन में था।

कानपुर के शास्त्री नगर का रहने वाले शाश्वत यशवर्धन सैफई मेडिकल कॉलेज से एमएम की पढ़ाई कर रहे हैं। मंगलवार की रात उन्होंने डिप्रेशन में आकर खुद को जहरीला इंजेक्शन लगा लिया। जब हॉस्टल के युवकों ने शाश्वत को कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया इसके बाद जब साथी कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर युवकों ने पुलिस की सूचना दी। देर रात पुलिस ने शाश्वत के कमरे का गेट तोड़ा। कमरे में वह बेहोशी की अवस्था मिला। जिसके बाद उसे तुरंत इमरजेंसी ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलने पर जूनियर डॉक्टर का परिवार सैफई पहुंचा। वहीं मामले की जानकारी होने पर डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने शाश्वत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी नाजुक है। पुलिस के मुताबिक डॉ. शाश्वत यशवर्धन अच्छे शहर में एडमिशन न मिलने के कारण डिप्रेशन में चल रहा था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें