Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saifai is crying on the last farewell of Mulayam the clan is fuming

धरतीपुत्र मुलायम की अंतिम विदाई पर रो रहा सैफई, फफक रहा कुनबा    

मुलायम सिंह यादव की अंतिम विदाई की बेला पर पूरा सैफई बिलख रहा है। सोमवार की शाम से बिना खाए पिए लोग अपने नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए कोठी के बाहर टकटकी लगाए जुटे हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 Oct 2022 11:07 AM
share Share
Follow Us on

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की अंतिम विदाई की बेला पर पूरा सैफई बिलख रहा है। सोमवार की शाम से बिना खाए पिए लोग अपने नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए कोठी के बाहर टकटकी लगाए जुटे हैं। वहीं नेताजी के पार्थिव शरीर के पास जुटा मुलायम कुनबा अपनों के आंसू पोंछते-पोंछते खुद भी फफक रहा है। नेताजी की को अपना मसीहा मानने वाली जनता के मुंह से रातभर गूंजता रहा जब तक सूरज चांद रहेगा मुलायम तेरा नाम रहेगा। फफते कुनबे के लिए यह गूंज सबसे बड़ी ताकत दिखी। तभी तो पार्थिव शरीर के पास से न सैफैई के टीपू हटे और न चाचा। सूरज उगते ही कोठी के बाहर बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। 

नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 10.30 तक सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में पहुंचेगा। इसके लिए तैयार किया गया विशेष रथ कोठी पहुंच चुका है। कोठी पर हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।  मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए सैफई में लोग बड़ी संख्या में यूपी के अलग-अलग जिलों से आ रहे हैं। दोपहर तीन बजे उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें