Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saifai became silent due to Mulayam Singh death markets closed people in mourning

मुलायम सिंह के जाने से मौन हो गया सैफई, बाजारें बंद, शोक में डूबे लोग

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना से पैतृक गांव सैफई अवाक रह गया। अपनों के आंसू पोछने वाले मुलायम के न रहने पर सैफई मौन सा हो गया।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, इटावा।Mon, 10 Oct 2022 03:06 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी नेता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना से पैतृक गांव सैफई अवाक रह गया। अपनों के आंसू पोछने वाले मुलायम के न रहने पर सैफई मौन सा हो गया। सैफई बाजार, दुकानें और सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के आसपास मेडिकल स्टोर सब बंद हो गए। उधर, सैफई ब्लॉक कार्यालय के पास हनुमान प्रतिमा के पीछे मुलायम के अंतिम संस्कार की तैयारियां भी की जा रही है। 

सोमवार देर शाम तक मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई आने की संभावना है। मुलायम के अंतिम संस्कार में उत्तर प्रदेश समेय कई राज्य के मुख्यमंत्रियों व कई केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की सूचना को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। सैफई हवाई पट्टी से सैफई पंडाल तक प्रशासन मौजूद है। साफ सफाई के अलावा सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे है। मुलायम सिंह के पैतृक आवास पर पार्थिव शरीर रखने और वीवीआईपी के अंतिम दर्शन के लिए तैयारियां की जा रही हैं। आम जनता अंतिम दर्शन सैफई पंडाल में मंगलवार सुबह कर सकेगी।

 

धरतीपुत्र के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव का सैफई से जुड़ाव जगजाहिर है। यही कारण है कि छोटे से छोटे आयोजन व पारिवारिक कार्यक्रमों व त्योहारों पर वह सैफई अवश्य आते थे और लोगों से भी दिल खोलकर मिलते थे। उनके निधन की सूचना जैसे ही सैफई पहुंची तो उनके परिवार के साथ ही गांव में भी सन्नाटा छा गया। मुलायम के छोटे भाई अभयराम यादव सैफई में ही रहते हैं सुबह से ही उनके पास बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें