Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़RLD chief Jayant Chaudhary thundered in Muzaffarnagar said victory in Khatauli marks the beginning of 2024

मुजफ्फरनगर में गरजे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, बोले-खतौली की जीत 2024 का आगाज

खतौली विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद रालोद के रविवार को हुए धन्यवाद भाईचारा सम्मेलन में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने रालोद गठबंधन की जीत को भाईचारे की जीत बताते हुए 2024 का आगाज कहा।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, खतौलीSun, 18 Dec 2022 08:05 PM
share Share
Follow Us on

खतौली विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद रालोद के रविवार को हुए धन्यवाद भाईचारा सम्मेलन में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने रालोद गठबंधन की जीत को भाईचारे की जीत बताया। साथ ही भाजपा सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि यह जीत 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज है।

खतौली के नवीन मंडी स्थल पर आयोजित भाईचारा सम्मेलन में जयंत चौधरी ने सवाल किया कि इस भाईचारा सम्मेलन से भाजपा के लोगों को क्या दिक्कत थी? पहले तो उन्होंने जनता के प्रतिनिधि विधायक मदन भैया का काफिला रोका। उसके बाद सभा की अनुमति को लेकर अटकलें लगाईं। शायद वह लोग भूल गए हैं कि गठबंधन का कारवां आगे बढ़ चुका है। इसको रोकने का प्रयास किया तो यह जवाब देना भी जानता है। 

उन्होंने कहा कि खतौली के उपचुनाव में क्षेत्र की जनता ने विश्वास जताया है, उससे गठबंधन का मनोबल बढ़ा है। मैं इस क्षेत्र की जनता को सलाम करता हूं और इस चुनाव को हमेशा याद रखूंगा। 

पांच सालों में मात्र 35 रुपये बढ़ा गन्ने का भाव 

जयंत चौधरी ने कहा कि पांच सालों में मात्र 35 रुपये गन्ने का भाव बढ़ाया गया। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने हमेशा शोषण ही किया है। खतौली की जीत के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर भाईचारा इसी तरह कायम रहा तो अच्छे परिणाम आएंगे। गठबंधन एक जनवरी 2023 से समरसता के नाम से एक कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। वे खुद घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 

अग्निवीर रद्द करने की मांग 

जयंत चौधरी ने कहा कि अग्निवीर जैसी भर्ती निकालकर युवा वर्ग से खिलवाड़ किया गया। उन्होंने सरकार से अग्निवीर योजना को रद्द करने की मांग के अलावा कहा है कि सैनिकों को सम्मान मिले, उनको पेंशन मिले।

गलत बात से समझौता नहीं होगा : मदन भैया

भाईचारा सम्मेलन में विधायक मदन भैया ने कहा कि उपचुनाव में खतौली की जनता के सहयोग का आभार प्रकट करता हूं। खतौली मेरा घर है और रहेगा। हम चौधरी साहब के पदचिन्हों पर चल रहे हैं। हम मारेंगे नहीं और मानेंगे भी नहीं। हम गलत बात से कभी समझौता नहीं करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें